SIrohi आनलाइन ठगी की वारदात: शातिर ठग डेयरी संचालकों को बना रहे है ठगी का शिकार, सिरोही के साणेश्वर में दूध—पनीर का दिया आर्डर और निकाले 46 हजार रुपए

साइबर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है। शातिर ठग आए दिन नए नए तरीकों से ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे है।  ऐसो ही एक  ऑनलाइन ठगी का मामला सिरोही के साणेश्वर से सामने आया है। साणेश्वर में दूध डेयरी संचालक को ठग ने सेना का अधिकारी बनकर पहले सामान का आर्डर दिया, इसके बाद बहाने बनाकर खाते से 46500 रुपए की ठगी कर ली। 

शातिर ठग डेयरी संचालकों को बना रहे है ठगी का शिकार, सिरोही के साणेश्वर में दूध—पनीर का दिया आर्डर और निकाले 46 हजार रुपए

सिरोही।
साइबर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है। शातिर ठग आए दिन नए नए तरीकों से ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। 
ऐसो ही एक  ऑनलाइन ठगी का मामला सिरोही के साणेश्वर से सामने आया है। 
साणेश्वर में दूध डेयरी संचालक को ठग ने सेना का अधिकारी बनकर पहले सामान का आर्डर दिया, इसके बाद बहाने बनाकर खाते से 46500 रुपए की ठगी कर ली। 
पुलिस के मुताबिक जालोर के आकोली गांव निवासी जितेंद्र कुमार देवासी साणेश्वर में दूध डेयरी का संचालन करता है। 
पिछले दिनों डेयरी पर एक अमन नाम के व्यक्ति ने फोन किया। अमन ने स्वयं को आर्मी अधिकारी बताकर दूध, दही और पनीर का ऑर्डर दिया। 
अमन ने विश्वास के लिए अपनी आर्मी वर्दी में लगा पहचान कार्ड भी मोबाइल पर भेजा। इसके बाद शातिर ठग ने 6430 रुपए का ऑर्डर दे दिया। 
इसके बाद ठग ने पेमेंट आनलाइन करने का झांसा दिया और पेटीएम नंबर मांगे। 
कुछ देर बाद उसने पेटीएम पर रुपए ट्रांसफर नहीं होने की बात कहते हुए एटीएम कार्ड का फोटो खींच कर भेजने को कहा। 
परिवादी ने उसे एटीएम कार्ड भेज दिया और इसके बाद ठग ने रुपए खाते में आने के लिए ओटीपी भेज दिया। 
आरोपी ने उसके खाते से अलग अलग बार में 46430 रुपए निकाल लिए। इसके बाद ​पीड़ित ने सिरोही पुलिस थाने में ठगी का मुकदमा दर्ज करवाया।

इसी तर्ज पर बूंदी और रतलाम में भी हो चुकी ठगी
सिरोही के साणेश्वर में डेयरी संचालक से ठगी का मामला पहला नहीं है। 
शातिर बदमाश इसी तर्ज पर बूंदी और रतलाम में भी डेयरी संचालकों से ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके है। 
बूंदी में तो सिहाणा निवासी प्रहलाद गुर्जर से इसी तर्ज पर ठगी की।
 जबकि रतलाम में कृष्णा दूध डेयरी संचालक से फरवरी 2021 में ऐसी ही वारदात हुई।

Must Read: सहेली का भाई ही निकला विश्वासघाती, नाबालिग को होटल में ले जाकर कर डाला गंदा काम

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :