नारायण ग्राम सेवा प्रन्यास टांई का आयोजन: भैयाजी लक्ष्मण सिंह शेखावत पुण्य स्मरण और बालासाहब देवरस समरसता सम्मान समारोह उदयपुरवाटी में आज

भैयाजी लक्ष्मण सिंह शेखावत पुण्य स्मरण और बालासाहब देवरस समरसता सम्मान समारोह उदयपुरवाटी में आज

-नारायण ग्राम सेवा प्रन्यास, टांई का आयोजन 

-संघ के क्षेत्र प्रचारक निंबाराम करेंगे संबोधित

-मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग भी करेंगे शिरकत

जयपुर। नारायण ग्राम सेवा प्रन्यास, टांई के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक भैयाजी लक्ष्मण सिंह शेखावत की पुण्य स्मृति में शनिवार को उदयपुरवाटी स्थित आनन्द श्री चेतना केन्द्र मे बाला साहब देवरस समरसता सम्मान समारोह एवं समरसता संगम का आयोजन किया जाएगा। शाकंभरी रोड स्थित आनन्द श्री चेतना केन्द्र में यह पुण्य स्मरण समारोह सुबह नौ बजे से शुरू होगा। प्रन्यास के अध्यक्ष ओमप्रकाश गोयल ने बताया कि समारोह में शिवधाम गाड़ोदा व बाबा बालजति आश्रम तिड़ोकी के पीठाधीश्वर महावीर जती, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम, विधानसभा में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, संघ के वरिष्ठ प्रचारक नंदलाल जोशी, जोधपुर के प्रांत संघचालक हरदयाल वर्मा बतौर अतिथि शामिल होंगे। समारोह में अनेक संत महात्मा भी शामिल होंगे। 
प्रन्यास के सचिव एवं जोधपुर विश्व विद्यालय के पूर्व कुलपति डा. लोकेश शेखावत ने बताया कि समारोह में बालासाहब देवरस सम्मान के तहत मेघवाल समाज की प्रभा राठी को 51 हजार रुपए का चैक, श्रीफल, शाल, अभिनंदन पत्र दिया जाएगा।
आनंद श्रीचेतना केंद्र में गूंजेंगे गायत्री मंत्र ओर भजन

सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक साध्वी योगश्री नाथ और प्रजापिता ब्रह्मकुमारी सुनीता के सानिघ्य में समरसता पंच कुण्डीय गायत्री यज्ञ होगा। यज्ञ के संचालनकर्ता बजरंगलाल सोनी और किशनपाल सिंह होंगे। इस मौके पर संघ के वरिष्ठ प्रचारक नन्दलाल जोशी व भवानीसिंह सींगड़ के नेतृत्व में समरसता संगीत व भजन होंगे। 
लोकार्पण समारोह

 शाम 4 बजे आनंद श्री चेतना केंद्र के मुख्य द्वार, चेतना आनन्द श्री भवन, महापुरुषों की चित्र दीर्घा चित्रालय और चेतना चिकित्सा परामर्श कक्ष का लोकार्पण किया जाएगा।
संत सान्निध्य में होगा सामाजिक समरसता सम्मान
सांयकाल 4.30 बजे से 7 बजे तक पुण्य स्मरण समारोह और बालासाहब देवरस समरसता सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम होंगे।

Must Read: बॉबी कटारिया ने फिर देहरादून पुलिस को दिया चकमा, अर्जी के बावजूद कोर्ट में नहीं किया सरेंडर

पढें राज्य खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :