SAI STC जयपुर सेंटर: 68वीं स्कूली राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता अंडर—17 कैटेगरी में राजस्थान टीम को मिला रजत पदक, SAI जयपुर सेंटर से विशाल चौधरी ने कोच को दिया जीत को श्रेय

राजस्थान टीम के खिलाड़ियों ने मैच को अंत तक रोमांचक बनाए रखा। प्री क्वार्टर में राजस्थान टीम ने केवीएस को तीन अंको से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इसके बाद केरला टीम को 32 अंकों की बडी शिकस्त दी और सेमीफाइनल में जगह बनाई। राजस्थान कबड्डी टीम में विशाल चौधरी, मुकेश, बीरबल, आशीष, मोहित, वीरेंद्र ने शानदार प्रदर्शन

68वीं स्कूली राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता अंडर—17 कैटेगरी में राजस्थान टीम को मिला रजत पदक, SAI जयपुर सेंटर से विशाल चौधरी ने कोच को दिया जीत को श्रेय

जयपुर, 29 नवंबर 2024। 68वीं स्कूली राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता अंडर—17 कैटेगरी में राजस्थान टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में आयोजित प्रतियोगिता में राजस्थान कबड्डी टीम ने सेमीफाइनल में महाराष्ट्र को 9 अंकों से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

इसके बाद फाइनल में हरियाणा और राजस्थान के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। हालांकि हरियाणा ने 13 अंकों से राजस्थान को हरा दिया लेकिन राजस्थान टीम के खिलाड़ियों ने मैच को अंत तक रोमांचक बनाए रखा।

प्री क्वार्टर में राजस्थान टीम ने केवीएस को तीन अंको से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इसके बाद केरला टीम को 32 अंकों की बडी शिकस्त दी और सेमीफाइनल में जगह बनाई।

राजस्थान कबड्डी टीम में विशाल चौधरी, मुकेश, बीरबल, आशीष, मोहित, वीरेंद्र ने शानदार प्रदर्शन किया। राजस्थान टीम से खिलाड़ी विशाल चौधरी ने अपनी जीत का श्रेय भारतीय खेल प्राधिकरण जयपुर की सहायक निदेशक प्रज्ञा सैनी और कबड्डी कोच राहुल कुमार को दिया।


SAI STC जयपुर सेंटर के कबड्डी कोच राहुल कुमार ने बताया कि खिलाड़ियों में सकारात्मक  माहौल बनाने के लिए टीम भावना और खेल भावना ज़रूरी है।

यहां खिलाड़ियों में खेल के दांव पेच सिखाने के साथ उनको एकता और सहयोग की भावना भी सिखाई जाती है। 


होनी चाहिए। टीम भावना से ही खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर पाते है और टीम को सफलता मिलती है। अच्छी खेल भावना खिलाड़ियों को सम्मान, सहानुभूति और लचीलापन जैसे महत्वपूर्ण जीवन कौशल सिखाती है।

Must Read: स्पेन के राफेल नडाल ने इटैलियन ओपन में सर्बिया के जोकोविच को हराया

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :