अंगदान-महादान: अंग प्रत्यारोपण के लिए जागरूकता वाहन रैली में झलका उत्साह

डॉक्टर सोशल एंड वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित डॉक्टर्स प्रीमियम लीग SOTTO ( स्टेट ऑर्गन टिशु ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन) के साथ मिलकर अंगदान पर जागरूकता बढ़ाने के लिए 6 मार्च 2022 को एक कार, मोटरसाइकिल, साइकिल रैली का आयोजन किया। 

अंग प्रत्यारोपण के लिए जागरूकता वाहन रैली में झलका उत्साह

जयपुर | विज्ञान की तरक्की हमें काफी ऊंचाइयों पर ले आयी है। चिकित्सा का क्षेत्र इस तरक्की का लाभ लेने में हमेशा आगे रहा है। चिकित्सा के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। ऑर्गन ट्रांसप्लांट भी इसी तरह का नया आयाम है जिसने चिकित्सा के क्षेत्र में क्रांति ला दी है।

अब तक हम इस सत्य से परिचित थे कि कुदरत माँ के गर्भ में प्राणी के जिन अंगों का निर्माण कर देती है उन्हें कभी बदला नहीं जा सकता, किंतु कभी अविश्वसनीय सी लगने वाली यह बात अब सच हो गई है कि एक इंसान दूसरे का जीवन बचाने को अपने शरीर का अंग भी दे सकता है।

विज्ञान की तरक्क़ी के साथ ही उन अंगों की सूची भी बढ़ती ही गई जिनका कि सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण किया जा सकता है।

जहाँ पहले इस सूची में मुख्यतः कॉर्निया,किडनी व बोन-मेरो ही शामिल थे वहीं अब लिवर, हृदय, फेफड़े,पेनक्रियाज, आँत, हड्डी व अन्य अंगों का भी प्रत्यारोपण होना आम हो गया है।

डीपीएल चेयरमैन डॉक्टर शिवराज सिंह राठौड़ ने बताया कि डॉक्टर सोशल एंड वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित डॉक्टर्स प्रीमियम लीग SOTTO ( स्टेट ऑर्गन टिशु ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन) के साथ मिलकर अंगदान पर जागरूकता बढ़ाने के लिए 6 मार्च 2022 को एक कार, मोटरसाइकिल, साइकिल रैली का आयोजन किया।

इस महारैली को मुख्य अतिथि श्री प्रताप सिंह जी खाचरियावास खाद्य आपूर्ति मंत्री राजस्थान सरकार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

See Also : आर्थिक सुधार सलाहकार परिषद की बैठक: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आर्थिक असमानता पर व्यक्त की चिंता, कहा आम आदमी की आय बढ़ाना आवश्यक

रैली रविवार 6 मार्च 2022 को सुबह 6:30 बजे शुरू हुई व जेएलएन रोड s.m.s. मेडिकल कॉलेज गेट के सामने से रवाना होकर जवाहर सर्किल का चक्कर लगाकर सुबह 9:00 बजे मेडिकल कॉलेज वापस आ गई।

अंग दान महादान की रैली के मुख्य अतिथि श्री प्रताप सिंह जी खाचरियावास ने अंग दान महादान की महता पर भरपूर जोर दिया। उन्होंने आम जनता को इतने महत्वपूर्ण कार्य के लिए आगे बढ़कर और इस कार्य में सक्रिय होकर अपने योगदान देने पर बल दिया। उन्होंने कहा हमारी सरकार ने अनुदान का जो प्रोसेस है उसे बहुत हद तक आसान बना दिया है।

अब लोगों को अंगदान करने में कोई परेशानी नहीं होती है। इसलिए अंगदान के द्वारा किसी के जीवन को बचा कर अच्छा बनाने में हमें मिलकर पूरा योगदान देना चाहिए। मैं रैली में सम्मिलित सभी मेडिकल एसोसिएशन का धन्यवाद व आभार व्यक्त करता हूं कि इन सभी मेडिकल संस्थाओं ने आगे आकर इस महा अभियान में अपना योगदान दिया है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पवन अरोड़ा कमिश्नर राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने सभी एसोसिएशन जो इस रैली के आयोजन में अपना योगदान प्रदान कर रही है उनकी सराहना की। उन्होंने इतने महत्वपूर्ण विषय पर जागरूकता और जनता को प्रोत्साहित करने के लिए आभार जताया।

जयपुर मेडिकल एसोसिएशन (JMA) मेडिकल प्रैक्टिशनर सोसाइटी (MPS), प्राइवेट हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम सोसायटी (PHNHS), इंडियन डेंटल एसोसिएशन (IDA) राजस्थान स्टेट डेंटल काउंसिल जयपुर (RSDC)  एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (JARD) हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ इंडिया (HBI), (RMCTA) व  (RRNAU) मेडिकल संस्थाएं जिन्होंने इस महाअभियान में अपना योगदान प्रदान किया।

डीपीएल के चेयरमैन शिवराज सिंह राठौड़ ने सभी चिकित्सकों, मेहमानों और रैली में शामिल होने वाले आगंतुकों का आभार जताया।

Must Read: रेलवे के जीएम बोले, योजनाएं पूरी करो तथा संरक्षा और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दो

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :