Petrol Diesel Price Today: देश के कई शहरों में आज सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, कच्चे तेल के दामों में भारी गिरावट का दिखा असर

अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले कई दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी है। जिसका असर घरेलू खुदरा बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर भी पड़ा है जिसके चलते देश के कई हिस्सों में आज पेट्रोल-डीजल के भावों में कुछ कमी आई है।

देश के कई शहरों में आज सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, कच्चे तेल के दामों में भारी गिरावट का दिखा असर

नई दिल्ली |  Petrol Diesel Price Today : अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले कई दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी है। जिसका असर घरेलू खुदरा बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर भी पड़ा है जिसके चलते देश के कई हिस्सों में आज पेट्रोल-डीजल के भावों में कुछ कमी आई है। आज यूपी के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमते बदल गई है। शुक्रवार को गाजियाबाद में पेट्रोल 35 पैसे सस्ता और डीजल 33 पैसे तो  लखनऊ में पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 20 पैसे सस्ता हो गया है। 

जबकि, आज नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है। यहां पेट्रोल 4 पैसे महंगा होकर 96.69 रुपये लीटर और डीजल भी 4 पैसे बढ़कर 89.86 रुपये लीटर हो गया है। 

ये भी पढ़ें:- मां के चार दिन पुराने शव के पास बैठकर बेटी बोलती रही- बाई रोटी खा ले

चार महानगरों में नहीं बदले दाम
भले ही देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी आई है लेकिन चार महानगरों में इसके दाम नहीं बदले हैं। बता दें कि, कच्चे तेल की कीमतों में पिछले 24 घंटे के दौरान बड़ी गिरावट आई है। ब्रेंट क्रूड का भाव पिछले 24 घंटे में करीब चार डॉलर गिरकर 90.73 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है, जबकि डब्ल्यूटीआई भी चार डॉलर गिरकर 84.97 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें:- पूर्व सीएम आगे-हाथी पीछे: उत्पाती हाथी ने उत्तराखंड के पूर्व सीएम को लगवाई दौड़, पहाड़ी पर चढ़ बचाई जान

देश में आज चार महानगरों समेत प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव

- दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर।
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर।
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर।
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर।
- पटना में पेट्रोल 107.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.56 रुपये प्रति लीटर।
- नोएडा में पेट्रोल 96.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर।
- गाजियाबाद में 96.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.42 रुपये प्रति लीटर।
- लखनऊ में पेट्रोल 96.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.56 रुपये प्रति लीटर।

Must Read: LPG सिलेंडर में 100 रुपये की भारी कटौती, जानें अब कितनी हो गई कीमत

पढें बिज़नेस खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :