Rajasthan: राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि पर ‘प्रेरणा दिवस’ के रूप में वीरांगनाओं का सम्मान, सैन्य अधिकारियों व नेताओं ने साझा किए संस्मरण

शहीदों के सम्मान और जनसेवा के प्रतीक स्वर्गीय राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि को शौर्य मरुधर फाउंडेशन ने मंगलवार को ‘प्रेरणा दिवस’ के रूप में श्रद्धांजलि स्वरूप मनाया। जयपुर के पिंकसिटी प्रेस क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम में भारतीय सेना और वायुसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और गणमान्य नागरिक बड़ी संख

राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि पर ‘प्रेरणा दिवस’ के रूप में वीरांगनाओं का सम्मान, सैन्य अधिकारियों व नेताओं ने साझा किए संस्मरण

जयपुर।
शहीदों के सम्मान और जनसेवा के प्रतीक स्वर्गीय राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि को शौर्य मरुधर फाउंडेशन ने मंगलवार को ‘प्रेरणा दिवस’ के रूप में श्रद्धांजलि स्वरूप मनाया। जयपुर के पिंकसिटी प्रेस क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम में भारतीय सेना और वायुसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शहीदों की वीरांगनाओं का सम्मान रहा। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी भी आयोजित की गई, जिसमें वक्ताओं ने राजेश पायलट के जीवन, उनके जनसेवा के संकल्प और राष्ट्रीय योगदान को याद किया।

जनता के सच्चे प्रतिनिधि थे पायलट: अभिमन्यु पूनिया
राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष एवं संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि राजेश पायलट गरीबों, जवानों और किसानों के सशक्त प्रतिनिधि थे। उन्होंने युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर दिया। आज उनके पुत्र सचिन पायलट उन्हीं मूल्यों और सोच को आगे बढ़ा रहे हैं।

सैनिकों व जनसेवकों के लिए प्रेरणा: ब्रिगेडियर निर्बाण
सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर बी.एस. निर्बाण ने राजेश पायलट को सैनिकों और जनसेवकों के लिए आदर्श बताते हुए कहा कि आज भी शहीद परिवारों को अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना पड़ता है। इसके समाधान हेतु एक सशक्त कानून की आवश्यकता है।

वीरांगनाओं का सम्मान गरिमामयी पहल: कर्नल लोहमरोड़
सेवानिवृत्त कर्नल देवानंद लोहमरोड़ ने शौर्य मरुधर फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि वीरांगनाओं का सम्मान समाज को एक सकारात्मक संदेश देता है और यह राष्ट्रभक्ति को प्रोत्साहित करता है।

राजनीति में दूरदर्शिता और संवेदनशीलता के प्रतीक: महेन्द्रसिंह खेड़ी
फाउंडेशन के अध्यक्ष महेन्द्रसिंह खेड़ी ने कहा कि राजेश पायलट ने देश में टेलीफोन क्रांति लाने और युवाओं को मुख्यधारा में लाने का ऐतिहासिक कार्य किया। उनका मानना था कि जब तक गरीब, किसान और सैनिकों के बच्चे नीति निर्धारण में भाग नहीं लेंगे, देश का सपना अधूरा रहेगा।

न्यायप्रिय और जननेता की छवि: गजराज खटाना
पूर्व विधायक गजराज खटाना ने पायलट साहब के साथ बिताए गए दिनों को याद करते हुए कहा कि वे प्रशासन में साहसी और जनता के बीच अत्यंत सरल और सुलभ व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने चंद्रास्वामी की गिरफ्तारी का किस्सा साझा कर उनकी न्यायप्रियता को रेखांकित किया।

पीढ़ी दर पीढ़ी संरक्षण: विधायक प्रशांत शर्मा
आमेर विधायक प्रशांत शर्मा ने बताया कि उनके पिता को राजेश पायलट का संरक्षण मिला था और आज उन्हें सचिन पायलट का मार्गदर्शन मिल रहा है। उन्होंने इस आयोजन को नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

सैनिक और जननेता दोनों रूपों में श्रेष्ठ: ग्रुप कैप्टन धौलिया
ग्रुप कैप्टन एस.एस. धौलिया ने कहा कि एक उड़ान के दौरान राजेश पायलट से हुई मुलाकात में उनका आत्मीय व्यवहार आज भी स्मरणीय है। वे असाधारण सैनिक होने के साथ-साथ महान जननेता भी थे।

आभार प्रदर्शन
कार्यक्रम के अंत में शौर्य मरुधर फाउंडेशन के सचिव सादिक चौहान और कोषाध्यक्ष आजाद सिंह सुमेल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की निरंतरता का आश्वासन दिया।

Must Read: यूपी में 15 अगस्त को नहीं होगी छुट्टी, खोले जाएंगे सभी स्कूल, कॉलेज और कार्यालय

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :