Jalore: मांडोली में टोल रोड पर गहरा गड्ढा, हादसे की आशंका
जालोर भीनमाल स्टेट हाइवे 31 पर मांडोली बस स्टैंड के समीप मार्ग बदहाल

जालोर. मांडोली के मुय बस स्टैंड के समीप मुय मार्ग पर गहरे गड्ढे से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परंतु टोल एजेंसी की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर यह गड्ढा दो माह से है। मार्ग से जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की आवाजाही रहती है, लेकिन उसके बाद जिमेदारों की नींद नहीं खुल रही। यह टोल रोड है और टोल एजेंसी द्वारा इस खस्ताहाल रोड पर बकायदा वाहन मालिकों से टोल वसूली भी हो रही है। गांव की मुय गलियों का पानी नालियो के रूप में सडक़ की ओर आ रहा है। आगे पानी की निकासी नहीं होने और नालियों का निर्माण अधूरा होने से पानी का भराव सडक़ पर हो रहा है। पानी के भराव के बीच वाहनों की आवाजाही से सडक़ पूरी तरह से टूट रही है। समस्या को लेकर ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत को कई बार मौखिक रूप से अवगत कराया। 25 नवंबर 2024 को ग्राम पंचायत मांडोली में उपखण्ड अधिकारी जसवंतपुरा की मौजूदगी में आयोजित रात्रि चौपाल में बस स्टैंड पर अधूरी पड़ी नाली निर्माण को पूरा करने के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया था। डेढ़ माह गुजर जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण गड्ढे बिखरकर बड़े गड्डे में तब्दील हो गया और अब मुय सडक़ पर करीबन बीस फीट चौड़ा और लंबा और तीन फीट गहरा गड्ढा बन गया है। जिसमें से वाहन चालकों को वाहन निकालना बहुत ही मुश्किल हो गया है और गड्डे के कारण न केवल लंबा जाम लग जाता है।
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.