America @PM मोदी और वाइस प्रसीडेंट हैरिस: भारतीय मूल की अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात, आतंकवाद पर पाकिस्तान को नसीहत

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं। गुरुवार रात भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की। यह पहला अवसर था, जब किसी भारतीय मूल की अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने भारत के प्रधानमंत्री से मुलाकात की। इस मीटिंग में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने आतंकवाद और पाकिस्तान के मुद्दे पर

भारतीय मूल की अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात, आतंकवाद पर पाकिस्तान को नसीहत

नई दिल्ली, एजेंसी। 
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) अमेरिका के दौरे पर हैं। गुरुवार रात भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस(Kamala Harris) से मुलाकात की। यह पहला अवसर था, जब किसी भारतीय मूल की अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने भारत के प्रधानमंत्री से मुलाकात की। इस मीटिंग में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने आतंकवाद और पाकिस्तान के मुद्दे पर भी खुलकर चर्चा की। हैरिस ने आतंकवाद पर बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान में कई आतंकी संगठन मौजूद हैं। उन्होंने पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा कि वह आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करें, ताकि ये सुरक्षा पर खतरा ना बनें। उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इस बात पर भी सहमति जताई की सीमा पार से आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। हैरिस ने कहा कि भारत कई सालों से आतंकवाद का शिकार हो रहा है। अब सयम आ गया जब आतंकी संगठनों पर कड़ी निगरानी रखने की जरूरत हैं।

आप को बता दें कि कमला हैरिस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से व्हाइट हाउस (White House)के आइजनहावर एग्जीक्यूटिव बिल्डिंग की बालकनी में खड़े होकर चर्चा की। हैरिस से चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरा और मेरे डेलिगेशन का स्वागत करने के लिए धन्यवाद। कुछ समय पहले आप से बातचीत हुई थी,जब भारत में कोरोना की दूसरी लहर से आमजन परेशान था। आपने सहायता के लिए जो हाथ बढ़ाया उसके लिए आपका शुक्रिया करता हूं। इसी के साथ मोदी ने कहा कि अमेरिका में आप का उपराष्ट्रपति चुना जाना भी महत्वपूण है। यह दुनिया के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। आप और राष्ट्रपति बाइडेन मिलकर भारत—अमेरिका के रिश्ते मजबूत करें। हम आपका सम्मान करना चाहते है, इसके लिए आप का भारत में स्वागत हैं।अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि दोनों देशों के रिश्तों को नई उंचाई देने की जरूरत है। हैरिस ने भारत के वैक्सीन एक्सपोर्ट करने की भी सराहना की। उन्होंने हिंदू और प्रशांत महासागर(Hindu and Pacific Ocean) में फ्री ट्रेड और फ्री रूट पर भी काम किया जा रहा है। को अहमियत पर चर्चा की। हैरिस ने क्लाइमेट चेंज के मुद्दे पर भी चर्चा की।

Must Read: विश्वभर में लगातार बढ़ रही हैं कोरोना संक्रमितों की संख्या, कोरोना के नए वैरिएंट डेल्ट्राक्रॉन के मरीज आए सामने

पढें विश्व खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :