सदन में संयम लोढ़ा: मारवाड़ जनजाति विकास बोर्ड का गठन तो हो गया लेकिन आदिवासियों को अब तक नहीं मिला इसका लाभ

कोई भी अध्ययन जनजाति परामर्षदात्री समिति द्वारा नही किया गया। लोढ़ा ने कहां कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आग्रह कर मारवाड जनजाति विकास बोर्ड का गठन करवाया जिससे मारवाड क्षेत्र में जो भील, मीणा, गमेती, गरासिया रहते है उनके जीवन स्तर को उंचा उठाने का काम किया जा सके।

मारवाड़ जनजाति विकास बोर्ड का गठन तो हो गया लेकिन आदिवासियों को अब तक नहीं मिला इसका लाभ

 सिरोही/जयपुर। जैसलमेर की राजनीतिक यात्रा में आए विचार पर आदिवासी बोर्ड का गठन तो हो गया, लेकिन आदिवासियों का क्या भला हुआ? सवाल मौजूं हुआ राजस्थान विधानसभा में।

मारवाड़ जनजाति विकास बोर्ड का गठन होने के बाद भी अभी तक बोर्ड के तहत कोई कार्रवाई नहीं होने पर पर विधायक संयम लोढ़ा ने यह मामला राजस्थान विधानसभा में प्रमुखता से उठाया और बोर्ड को गतिशील कर आदिवासियों मारवाड़ जनजाति विकास बोर्ड का प्रभावी लाभ दिलाने की मांग की।

विधानसभा में ग्रामीण विकास मांगे पारित: राजस्थान में अब जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 90 की जगह होगी 45 दिन में, ग्रामीण विकास विभाग की अनुदान...

 विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि पिछले वर्ष आदिवासी दिवस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मारवाड़ जनजाति विकास बोर्ड का गठन करने की मांग की गई थी। लोढ़ा ने कहां कि जनजाति परामर्षदात्री समिति बनी हुई है उसमें जोधपुर सम्भाग के आदिवासियों की क्या स्थिति है, नौकरी, Education, चिकित्सा, पोषण की क्या स्थिति है।

टॉयलेट घोटाले में वैभव का नाम: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे पर महाराष्ट्र के पुलिस थाने में Case दर्ज, ई टायलेट टेंडर में घोटाले...

कोई भी अध्ययन जनजाति परामर्षदात्री समिति द्वारा नही किया गया। लोढ़ा ने कहां कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आग्रह कर मारवाड जनजाति विकास बोर्ड का गठन करवाया जिससे मारवाड क्षेत्र में जो भील, मीणा, गमेती, गरासिया रहते है उनके जीवन स्तर को उंचा उठाने का काम किया जा सके।

पुलिस जमा रही सुरा संग सुर की महफिल: थाने में एसएचओ संग शराब के जाम लेकर बैठे डीएसपी ने गाया प्यार दीवाना होता है, मस्ताना होता है...

विधायक संयम लोढ़ा ने विधानसभा में कहां कि मारवाड जनजाति विकास बोर्ड का गठन होने के बाद भी बोर्ड अभी तक ठंडे बस्ते में पडा हुआ है। उसकी कार्यवाही अभी तक कोई शुरू नही हुई है। विधायक संयम लोढ़ा ने राज्य विधानसभा में आग्रह करते हुए कहां कि मारवाड ग्रामीण जनजाति विकास बोर्ड को गतिशील करे ताकि मारवाड के आदिवासियों को उसका लाभ मिल सके।

Must Read: पाकिस्तान का दुस्साहस, अंधेरी रात में घुसपैठ की कोशिश, BSF ने की विफल

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :