Sirohi @ अवैध शराब का कारोबार: सिरोही जिले के भटाणा पुलिस चौकी के नजदीक देशी शराब से तैयार की जा रही थी ब्रांडेड शराब, पुलिस पर मिलीभगत का आरोप

अवैध शराब की तस्करी के मामले में सिरोही के पुलिस अधीक्षक तक फंस गए, लेकिन बावजूद इसके सिरोही पुलिस पर शराब तस्करों से मिलीभगत के आरोप लगना कम नहीं हो रहे। भटाणा पुलिस चौकी से महज कुछ दूरी पर एक प्लॉट में अवैध शराब की बॉटलिंग और पैकिंग का कारोबार धड़ल्ले से चलाया जा रहा था

सिरोही जिले के भटाणा पुलिस चौकी के नजदीक देशी शराब से तैयार की जा रही थी ब्रांडेड शराब, पुलिस पर मिलीभगत का आरोप

सिरोही।
सिरोही जिले में अवैध शराब का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। सिरोही—गुजरात सीमा पर अवैध शराब के गोदाम, अवैध शराब की तस्करी के मामले में सिरोही के पुलिस अधीक्षक तक फंस गए, लेकिन बावजूद इसके सिरोही पुलिस पर शराब तस्करों से मिलीभगत के आरोप लगना कम नहीं हो रहे। ताजा मामला सिरोही जिले के भटाणा पुलिस चौकी के पास का बताया जा रहा है। भटाणा पुलिस चौकी से महज कुछ दूरी पर एक प्लॉट में अवैध शराब की बॉटलिंग और पैकिंग का कारोबार धड़ल्ले से चलाया जा रहा था और पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी को भनक तक नहीं ,ऐसा हो नहीं सकता। आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी भटाणा से कुछ दूरी पर एक प्लॉट से देशी शराब को ब्रांडेड बनाने के ठिकाने पर दबिश दी। एक व्यक्ति को आबकारी ने गिरफ्तार तक किया हैं। ऐसे में सवाल यह उठ रहे है कि क्या पुलिस चौकी को इसकी जानकारी नहीं थी, या फिर भटाणा पुलिस चौकी की मिलीभगत से ही ये शराब का अवैध कारोबार चल रहा था! 
सिरोही के रेवदर आबकारी निरीक्षक शंभुसिंह राठौड़ के मुताबिक गुजरात बॉर्डर के आसपास राजस्थान मेड लिकर को ब्रान्डेड बोतलों में पैक करके बेचने की सूचना मिल रही थी। इस पर आबकारी की टीम ने कार्रवाई करते हुए  भटाणा पुलिस चौकी से कुछ ही दूर इस प्लॉट से नकली शराब की बॉटलिंग और पैकिंग करने का सामान जब्त किया। इस दौरान गोपाल सिंह निवासी गोरालिया जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया है।
आबकारी ने जब्त किए 40 हजार लेबल
शंभुसिंह राठौड़ ने बताया कि आबकारी को इस प्लॉट से प्लास्टिक जरीकेन में भरी 16 लीटर राजस्थान निर्मित शराब के अलावा बड़े पैमाने पर विभिन्न ब्रॉड के लेबल मली है। आबकारी की जांच में मैकडोवल व्हिस्की के अन पैक्ड 14 भरे हुए पव्वे, इम्पीरियल ब्लू की तीन खाली बोतलें, ब्लेंडर की 33 खाली बोतलें मिली। इसके अलावा आर.एस.जी.एस.एम. मार्का युक्त 1070 ढक्कन, ऑफिसर चॉइस व्हिस्की मार्का युक्त 550 ढक्कन, मैकडोवल व्हिस्की मार्का युक्त 73 ढक्कन, रॉयल स्टेज मार्का युक्त 34 ढक्कन, कंट्रीकल्ब मार्का युक्त 24 ढक्कन, ब्लेंडर मार्का युक्त 19 ढक्कन आबकारी की टीम ने जब्त किए है। इसके अलावा रॉयल स्टेज मार्का युक्त 37 कैप, इम्पीरियल ब्ल्यू सीग्राम मार्का युक्त 58 कैप, कई ब्रांड के बोतल पैकिंग वाले कागज बॉक्स में मैकडोवल व्हिस्की मार्का युक्त 65 बॉक्स, ऑल सीजन व्हिस्की मार्का युक्त 15 बॉक्स, रेड लेबल मार्का युक्त 10 बॉक्स, इम्पीरियल ब्ल्यू मार्का युक्त 08 बॉक्स प्राप्त हुए व श्री करणी वाइन मार्का युक्त विभिन्न रंगों के 40000 लेबल प्राप्त हुए।

Must Read: विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत, डेढ साल पहले ही हुई थी शादी

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :