देश में कोरोना की ताजा स्थिति: देश में आज फिर गिरा कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा, लेकिन बढ़ गई मौतें
India Corona Updates: देश पिछले दो दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले कुछ कम दर्ज हो रहे हैं जोकि, राहत की बात है। मंकीपॉक्स के खतरे बीच आज देश में कोरोना के 13 हजार 734 नए मामले सामने आए हैं जबकि, 27 लोगों की मौत हो गई है।
नई दिल्ली | India Corona Updates: देश पिछले दो दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले कुछ कम दर्ज हो रहे हैं जोकि, राहत की बात है। मंकीपॉक्स के खतरे बीच आज देश में कोरोना के 13 हजार 734 नए मामले सामने आए हैं जबकि, 27 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ कोरोना के 17 हजार 897 मरीज ठीक हुए हैं। आपको बता दें कि, देश में बीते दिन कोरोना के 16 हजार 464 नए मामले सामने आए थे और 24 मरीजों की मौत हो गई थी।
देश में इस समय सक्रियों मामलों की संख्या भी काफी बढ़ी हुई है। अभी देश में 1 लाख 39 हजार 792 एक्टिव मामले है। वहीं, देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 26,77,405 खुराक दी गई है। जिसके बाद अब तक कुल 204.6 करोड़ वैक्सीन खुराक दी जा चुकी है।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Covid Updates: कोरोना की जद में आया राजस्थान! 24 घंटे में 298 नए संक्रमित, दो लोगों की गई जान
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति
अबतक कुल पॉजिटिव - 4 करोड़ 40 लाख 50 हजार 009
अबतक कुल मौतें - 5 लाख 26 हजार 430
अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 33 लाख 83 हजार 787
अभी कुल एक्टिव केस - 1 लाख 39 हजार 792
अबतक कुल टीकाकरण - 204 करोड़ 60 लाख 81 हजार 081
ये भी पढ़ें:- मेरी जान दुनिया छोड़कर चली गई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीय मिर्जा की भतीजी की कार एक्सीडेंट में मौत
Must Read: एलजी ने दिल्ली दंगों के लिए 40 और मूल्यांकनकर्ताओं को मंजूरी दी
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.