धारा 144 लागू: ज्ञानवापी पर फैसला आज, काशी नगरी छावनी में तब्दील, संवेदनशील इलाकों में पुलिस का फ्लैग मार्च
वाराणसी की जिला अदालत आज सोमवार को इस मामले पर अपना फैसला सुनाने जा रही है। जिसके चलते वाराणसी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है। किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए सावधानी बरती जा रही है।
वाराणसी । Gyanvapi Masjid-Shringar Gauri Controversy: काशी नगरी आज ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी विवाद मामले में फैसला आने के चक्कर में छावनी में तब्दील हो गई है। वाराणसी की जिला अदालत आज सोमवार को इस मामले पर अपना फैसला सुनाने जा रही है। जिसके चलते वाराणसी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है। किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए सावधानी बरती जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, वाराणसी के जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी विवाद पर फैसला सुनाएंगे कि यह विवाद सुनने योग्य है या नहीं। ऐसे में पूरे वाराणसी को छावनी बना दिया गया है। यहां हर जगहों पर पुलिस के कड़े बंदोबस्त किये गए हैं। आज सुबह पूरे कमिश्नरेट एरिया के संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया गया। होटल धर्मशाला और गेस्ट हाउस पर अलर्टनेस बढ़ा दिया गया हैं।
Gyanvapi mosque case: Hindu side to seek for ASI survey, carbon dating of Shivling if judgment comes in our favour
— ANI Digital (@ani_digital) September 12, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/ArLmb61tn8#Gyanvapimosque #GyanvapiCase #VaranasiCourt pic.twitter.com/V0uT3tgetA
धारा 144 लागू, सोशल मीडिया पर भी पुलिस पैनी नजर
ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी विवाद पर फैसले को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने रविवार शाम को ही पूरे शहर में धारा 144 लगा दी थी। इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है और सोशल मीडिया पर भी पुलिस पैनी नजर बनाए हुए हैं। किसी भी तरह के अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है। कचहरी परिसर में कोई अराजक गतिविधि न हो इसके लिए भी व्यवस्था है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 2000 से अधिक फोर्स यहां तैनात हैं: ज्ञानवापी मामले में आज सुनवाई होने के मद्देनज़र किए गए सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष कुमार सिंह, ASP,वाराणसी,यूपी pic.twitter.com/62ecirzbJr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2022
Must Read: बिहार : भाजपा ने विपक्ष के नेता के जरिए साधे एक तीर से कई निशाने
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.