आज आया उछाल : देश में 24 घंटे में ढाई हजार केस बढ़े, आज सामने आए 19,893 नए मामले, 53 लोगों की मौत
देश में आज 3 अगस्त के मुकाबले करीब ढाई हजार केस ज्यादा आए हैं। देशभर में 24 घंटे में कोरोना के 19 हजार 893 नए मामले सामने आए और 53 लोगों की मौत हो गई है।
नई दिल्ली । भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में तीन दिन की गिरावट के बाद आज एक बार फिर से उछाल आया है। देश में आज 3 अगस्त के मुकाबले करीब ढाई हजार केस ज्यादा आए हैं। देशभर में 24 घंटे में कोरोना के 19 हजार 893 नए मामले सामने आए और 53 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि, बीते दिन 17 हजार 135 नए मामले सामने आए थे।
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति
अबतक कुल मौतें - 5 लाख 26 हजार 530
अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 34 लाख 24 हजार 029
अभी कुल एक्टिव केस - 1 लाख 36 हजार 478
अबतक कुल टीकाकरण - 205 करोड़ 22 लाख 51 हजार 408
ये भी पढ़ें:- CWG 2022: हाई जंप में इतिहास रच तेजस्विन शंकर ने भारत को दिलाया मेडल, वेटलिफ्टिंग में गुरदीप सिंह को भी ब्रांज मेडल
इन राज्यों का ऐसा है हाल
- दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2073 नए मामले सामने आए और 5 लोगों की मौत दर्ज़ की गई है। इसके अलावा 1,437 लोग ठीक हुए हैं। यहां अभी 5,637 सक्रिय मामले हैं।
- महाराष्ट्र में आज कोरोना के 1,932 मामले दर्ज़ किए गए, जबकि, 7 मरीजों की मौत हो गई है। इसके अलावा 2,187 मरीज रिकवरी हुए है। जिसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या 12,321 हो गई हैं।
- हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 965 नए मामले सामने आए और 4 मरीजों की मौत हो गई है। इसके अलावा 909 मरीज ठीक हुए। अभी राज्य में 5,454 एक्टिव केस मौजूद हैं।
Must Read: रामायण यात्रा ट्रेन रद्द, पैसेंजर के कम रजिस्ट्रेशन के चलते आईआरसीटीसी ने उठाया कदम
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.