India Covid 19 Updates: देश में कोरोना से बड़ी राहत, आज सामने आए 7,591 नए केस, इनसे ज्यादा हुए रिकवर
देशभर में पिछले 24 घंटे में मात्र 7 हजार 591 नए केस सामने आए हैं और 9 हजार 206 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं।
नई दिल्ली | देश में कोरोना के नए मामलों को लेकर बड़ी राहत की खबर सामने आई है। देशभर में पिछले 24 घंटे में मात्र 7 हजार 591 नए केस सामने आए हैं और 9 हजार 206 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। आपको बता दें कि, 28 अगस्त यानि रविवार को देश में 9 हजार 436 नए मामले दर्ज किए गए थे।
ये भी पढ़ें:- वाह रे तकदीर! : हौद में गिरा बच्चा और मौत खींच ले गई चार युवा भाईयों को, घर-गांव में मचा कोहराम
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति
अबतक कुल पॉजिटिव - 4 करोड़ 43 लाख 39 हजार 696
अबतक कुल मौतें - 5 लाख 27 हजार 799
अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 38 लाख 02 हजार 993
अभी कुल एक्टिव केस - 84 हजार 931
अबतक कुल टीकाकरण - 211 करोड़ 91 लाख 05 हजार 738
देश में अब कुल रिकवरी रेट लगभग 98.62 प्रतिशत पर पहुंच गया है। फिलहाल देश में 84 हजार 931 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 24 लाख 70 हजार 330 कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई हैं, जिसके बाद अब तक 211.91 करोड़ कुल वैक्सीन खुराक दी जा चुकी हैं।
राजस्थान में सामने आए 338 नए संक्रमित
राजस्थान में कोरोना का कहर अभी जारी है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 338 नए मामले सामने आए है। हालांकि, रविवार को इससे किसी भी जिले में मौत दर्ज नहीं की गई है। बता दें कि, राज्य में अबतक 1308070 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं जिनमें से 9624 मरीजों की मौत हो चुकी है। फिलहाल प्रदेश में 3231 कोरोना के एक्टिव केस हैं। बीते दिन प्रदेश में सर्वाधिक 118 कोरोना संक्रमित जयपुर में दर्ज किए गए हैं।
Must Read: देश में फिर उछला कोरोना का पारा! 24 घंटे में 37 लोगों की मौत, सामने आए 7,946 नए केस
पढें हेल्थ खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.