Covid 19 Updates: देश में कोरोना के आज सामने आए 5,443 नए संक्रमित, राजस्थान में फिर बढ़ा आंकड़ा

देश एक बार फिर नए संक्रमितों 5 हजार के आंकड़े को पार कर लिया है। आज देश में कोरोना के 5 हजार 443 नए मामले सामने आए हैं और 26 लोगों की मौत हो गई है। इसी दौरानर 5 हजार 291 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं।

देश में कोरोना के आज सामने आए 5,443 नए संक्रमित, राजस्थान में फिर बढ़ा आंकड़ा

नई दिल्ली । देश में कोरोने के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी है। देश एक बार फिर नए संक्रमितों 5 हजार के आंकड़े को पार कर लिया है। आज देश में कोरोना के 5 हजार 443 नए मामले सामने आए हैं और 26 लोगों की मौत हो गई है। इसी दौरानर 5 हजार 291 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। जिसके बाद सक्रिय मामले 47 हजार से घट कर 46,342 रह गए हैं। 

ये भी पढ़ें:- PFI पर बड़ा एक्शन : टेरर फंडिंग के मामले में PFI के ठिकानों पर छापेमारी, 100 से अधिक कैडर्स गिरफ्तार

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति

अबतक कुल मौतें -  5 लाख 28 हजार 429
अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 39 लाख 78 हजार 271
अभी कुल एक्टिव केस - 46 हजार 342
अबतक कुल टीकाकरण - 217 करोड़ 11 लाख 36 हजार 934

ये भी पढ़ें:- खेत में काम कर रहे थे लोग : नागौर में खूनी संघर्षखेत में काम करते लोगों पर चढ़ाई गाड़ी, परिवार की तीन महिलाओं समेत 4 को गाड़ी से कुचला, 3 की मौत

राजस्थान में सामने आए 96 पॉजिटिव
राजस्थान में कोरोना संक्रमण का खतरा बरकरार है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 96 पॉजिटिव सामने आए हैं। जिनमें सबसे ज्यादा कोरोना के 13 नए मामले राजधानी जयपुर में दर्ज किए गए हैं। राज्य में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1045 है। 

ये भी पढ़ें:- ठिकानों की तलाशी: सिरोही में पुलिस थाना मंड़ार के थानाधिकारी और उसके दो दलाल 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Must Read: देश में आज सामने आए कोरोना के 4,777 नए मामले, राजस्थान में फिर बढ़े संक्रमित

पढें हेल्थ खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :