दिल्ली ने पंजाब को 6 विकेट से हराया: आईपीएल के 11वें मैच में दिल्ली ने पंजाब को दी शिकस्त

आईपीएल 2021 सीजन के 11वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से शिकस्त दी। यह दिल्ली टीम की 3 मैच में दूसरी जीत है। इसी के साथ टीम पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। डीसी के ओपनर शिखर धवन ने 49 बॉल पर 92 रन की पारी खेली, जो मयंक अग्रवाल और बर्थडे ब्वॉय पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल की फ

आईपीएल के 11वें मैच में दिल्ली ने पंजाब को दी शिकस्त

नई दिल्ली।
आईपीएल (IPL) 2021 सीजन के 11वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से शिकस्त दी। यह दिल्ली टीम की 3 मैच में दूसरी जीत है। इसी के साथ टीम पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। डीसी के ओपनर शिखर धवन ( Shikhar Dhawan) ने 49 बॉल पर 92 रन की पारी खेली, जो मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal ) और बर्थडे ब्वॉय पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) की फिफ्टी पर भारी पड़ी। धवन को ही मैन ऑफ द मैच चुना गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 196 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में दिल्ली टीम ने 4 विकेट गंवाकर 198 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। धवन ने आईपीएल में अपनी 43वीं फिफ्टी लगाई। उनके अलावा पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने 17 बॉल पर 32 रन और मार्कस स्टोइनिस ने 13 बॉल पर नाबाद 27 रन बनाए। 196 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली टीम की शुरुआत शानदार रही। शिखर धवन और पृथ्वी शॉ के बीच 33 बॉल पर 59 रन की पार्टनरशिप हुई। कैपिटल्स टीम को पहला झटका पृथ्वी शॉ के रूप में लगा। तेज गेंदबाज अर्शदीप ने उन्हें क्रिस गेल के हाथों कैच आउट कराया। दिल्ली टीम ने पावर प्ले में एक विकेट गंवाकर 62 रन जोड़ लिए थे। धवन एक छोर संभाले रहे और उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ पारी को आगे बढ़ाया। 180 के स्कोर पर दिल्ली को पंत के रूप में चौथा झटका लगा। आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 8 रन चाहिए थे। ऐसे में मार्कस स्टोइनिस 27 और ललित यादव 12 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को मैच जिताया। इससे पहले पंजाब किंग्स ने 4 विकेट पर 195 रन बनाए। पंजाब की ओर से बर्थडे ब्वॉय लोकेश राहुल ने 51 बॉल पर 61 रन और मयंक अग्रवाल ने 36 बॉल पर 69 रन की पारी खेली। दीपक हूडा 13 बॉल पर 22 रन और शाहरुख खान 5 बॉल पर 15 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

Must Read: लीसेस्टर सिटी ने डिफेंडर फोफाना के चेल्सी में जाने से किया इंकार

पढें खेल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :