West Indies Tour: वेस्टइंडीज दौरे के लिए शिखर धवन भारत के नए कप्तान, जानें कब से शुरू होगा घमासान
इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज बराबर होने के बाद अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर जाकर वहां तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज खेलने की तैयारी में है। इस सीरीज के लिए इंडियन टीम के कप्तान का ऐलान हो गया है। शिखर धवन को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है।
नई दिल्ली | इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज बराबर होने के बाद अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर जाकर वहां तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज खेलने की तैयारी में है। इस सीरीज के लिए इंडियन टीम के कप्तान का ऐलान हो गया है। शिखर धवन को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। इसी के साथ टीम का चयन भी हो गया है। हालांकि, उससे पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और टी-20 सीरीज भी खेलनी है जिसमें धवन नहीं खेलेंगे।
वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी टीम, 22 जुलाई से शुरू होगा घमासान
टीम इंडिया की टी-20 और वनडे सीरीज का घमासान 22 जुलाई से होगा। इसके लिए टीम इंडिया वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। टीम इस दौरान तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
ये भी पढ़ें:- LPG Cylinder Price Hiked: खाना बनाना हुआ और महंगा, बढ़े घरेलू गैस सिलेंडर के दाम, जानें कितना हुआ इजाफा
सीरीज में नजर नहीं आएंगे ये प्लेयर
वेस्टइंडीज में होने वाली इस सीरीज में टीम के कई सीनियर प्लेयर नजर नहीं आएंगे। जानकारी के अनुसार, कुछ प्लेयर्स को आराम दिया गया है। जिनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:- Salman Chishti Arrest: नूपुर शर्मा की गर्दन काटने का बयान.. सलमान चिश्ती गिरफ्तार, ये नई बात आई
Must Read: यूएस ओपन में नडाल, स्विएटेक गॉफ ने यूक्रेन का किया समर्थन
पढें खेल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.