राजस्थान में कोरोना का "Blast": राजस्थान में कोरोना के 24 घंटों में 10 हजार से अधिक केस, राजधानी में सर्वाधिक 1900 से अधिक केस, कोटा, जोधपुर, उदयपुर,सिरोही सहित 22 जिलों में 100 से अधिक संक्रमित

कोरोना की दूसरी लहर लोगों के लिए खतरनाक साबित भी हो रही है, प्रदेश में पहली बार कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार के आंकड़े को पार कर गई। राजस्थान कोरोना केसों की संख्या ने आज तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

राजस्थान में कोरोना के 24 घंटों में 10 हजार से अधिक केस, राजधानी में सर्वाधिक 1900 से अधिक केस, कोटा, जोधपुर, उदयपुर,सिरोही सहित 22 जिलों में 100 से अधिक संक्रमित

जयपुर।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर लोगों के लिए खतरनाक साबित भी हो रही है, प्रदेश में पहली बार कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार के आंकड़े को पार कर गई। राजस्थान कोरोना केसों की संख्या ने आज तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पहली बार संक्रमितों की संख्या 5 डिजिट यानी 5 अंकों में आई है। पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 10,514 केस आए है, जबकि 42 लोगों ने दम तोड़ दिया। जयपुर, कोटा, जोधपुर और उदयपुर में आज एक-एक हजार से ज्यादा केस मिले हैं, जबकि भीलवाड़ा और अलवर में 500 से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। राज्य में आज संक्रमण की दर 16.20% दर्ज हुई है। वहीं दूसरी ओर जयपुर और सादुलपुर विधायक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। 
1 अप्रेल को 1300 केस, 18 को 10 हजार पार
प्रदेश में एक अप्रेल को अब तक संक्रमितों की संख्या 10 गुना तक बढ़ गई है। एक अप्रेल को पूरे राज्य में 1350 मरीज आए थे, जो आज तक बढ़कर 10 हजार के पार कर गए। राज्य में आज जिलेवार कोरोना केसों की बात करें तो सबसे ज्यादा केस जयपुर में 1963 मरीज मिले है। जबकि जोधपुर में 1695, कोटा में 1116 और उदयपुर में 1001 केस आए है। कोटा में आज एक दिन में 13 जनों की जान चली गई। जयपुर के किशनपोल से विधायक अमीन कागजी भी कोरोना पॉजिटिव आए है।
22 जिलों में 100 से अधिक कोरोना संक्रमित
राज्य और देश में कोरोना की पहली लहर में मिसाल बना भीलवाड़ा जिले के भी हालात अब खराब होते जा रहे हैं। भीलवाड़ा में आज 550 और अलवर में 546 केस आए है। वहीं बीकानेर, बूंदी, अजमेर ऐसे है, जहां केसों की संख्या 300 से ऊपर रही है। पूरे राज्य में जिलेवार स्थिति देखे तो आज 33 में से 22 जिले ऐसे है, जहां 100 से ऊपर कोरोना के मरीज मिले हैं। जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा के अलावा अब राज्य में बारां, बीकानेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, डूंगरपुर, राजसमंद, अलवर और सिरोही में भी हालात बेकाबू होते जा रहे है। इन छोटे जिलों में भी पिछले कुछ दिनों में संक्रमित केसाें की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। सिरोही जिले में रविवार को 429 कोरोना मरीज सामने आए है। राजस्थान में कोरोना की स्थिति देखे तो आज दिन तक कुल 4 लाख 14,869 केस मिल चुके हैं। इनमें से 3151 लोगों की जान चली गई है। कुल संक्रमित केसों में से 3 लाख 44,331 मरीज ठीक हो गए है।

Must Read: भरतपुर दिन दहाड़े सड़क पर कार रोक कर डॉक्टर दंपती की गोली मार कर हत्या, बेखोफ बदमाश बाइक पर आए और वारदात कर हो गए फरार

पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :