कोरोना वैक्सीनेशन में राजस्थान को बधाई: महाराष्ट्र, यूपी, गुजरात के बाद राजस्थान में 2 करोड़ लोगों के लगाई कोरोना वैक्सीन, चिकित्सा मंत्री ने दी बधाई
कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत राजस्थान में बुधवार को नया रिकॉर्ड बनाया गया। राज्य में बुधवार दोपहर तक दो करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन लगाई जा चुकी है। इसमें पहली और दूसरी डोज दोनों शामिल बताई जा रही है।
जयपुर।
कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) अभियान के तहत Rajasthan में बुधवार को नया रिकॉर्ड बनाया गया। राज्य में बुधवार दोपहर तक दो करोड़ (2 crore) लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन लगाई जा चुकी है। इसमें पहली और दूसरी डोज दोनों शामिल बताई जा रही है। देशभर में 2 करोड़ या उससे ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाने के मामले में अब राजस्थान चौथा राज्य बन गया है। इससे पहले महाराष्ट्र(Maharashtra) , उत्तर प्रदेश (UP) और गुजरात (Gujarat) ही ऐसे राज्य हैं, जहां 2 करोड़ से ज्यादा डोज लग चुकी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा (Dr Raghu Sharma) ने कोविड-9 वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत प्रदेश में 2 करोड़ वैक्सीनेशन डोज लगने पर टीकाकरण से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी है एवं इसी लगन व उत्साह के साथ भविष्य में भी निष्ठापूर्वक कार्य कर प्रदेशवासियों को कोविड-19 वायरस के प्रभाव से बचाने में तत्परता से सहयोग करने का आह्वान किया है। डॉ. शर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम तक के आंकड़ों के अनुसार 1 करोड़ 62 लाख 95 हजार 718 व्यक्तियों को प्रथम डोज एवं 34 लाख 92 हजार 989 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी थी। उन्होंने बताया कि मंगलवार तक प्रदेश में 4 लाख 99 हजार 421 हेल्थकेयर वर्कर्स को पहली और 3 लाख 87 हजार 65 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी थी। इसी प्रकार 5 लाख 71 हजार 891 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली और 4 लाख 3 हजार 502 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी थी। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग में 36 लाख 60 हजार 873 को पहली और 1 हजार 813 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार 45 से 90 आयु वर्ग में 60 लाख 65 हजार 648 को पहली एवं 9 लाख 26 हजार 283 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। प्रदेश में 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 54 लाख 96 हजार 885 को पहली एवं 17 लाख 74 हजार 326 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। डॉ. शर्मा ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रदेश ने 2 करोड़ वैक्सीनेशन के आंकड़े को छू लिया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में प्रतिदिन करीब 7 लाख वैक्सीन लगाने की क्षमता विकसित कर ली गई है। वैक्सीन डोजेज प्राप्त होने के साथ ही लगातार वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने बताया प्रदेश में वैक्सीन का वेस्टेज मात्र 0.8 प्रतिशत है एवं इसे शून्य करने के निरंतर प्रयास किए जा रहे है। राजस्थान में टॉप 5 जिलों में सर्वाधिक जयपुर में कोरोना वैक्सीनेशन किया गया। राजधानी जयपुर में 22,42,850, अलवर में 11,76,212, जोधपुर में 11,06,210, नागौर में 10,72,324, उदयपुर में 8,83,266 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वहीं डोज लगाने के मामले में सबसे पीछे जैसलमेर है, जहां अब तक 1.61 लाख लोगों को कुल 1.99 लाख डोज ही लगी है।
पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.