मनोरंजन: लाइगर में माइक टायसन को कास्ट करने को लेकर निर्माता चार्मी कौर ने किया खुलासा
चार्मी कौर ने मिड-डे से कहा, हमको माइक टायसन को साइन करने में 2 साल लग गए, कोविड-19 हमेशा बीच में आ जाता था, परंतु हमने बातचीत जारी रखी और आखिरकार हमने उन्हें साइन कर लिया।
इस सबके बीच बहुत बुरी बात यह थी कि हम अमेरिका नही जा सकते थे और वह भारत नही आ सकते थे, चूंकि भारत रेड जोन में था।
लेकिन, देवरकोंडा, जगन्नाथ और कौर ने उम्मीद नहीं छोड़ी। जैसे ही स्थिति में सुधार हुआ और पहली लहर के बाद चीजें सामान्य होने लगीं, 2020 के अंत में टायसन की टीमों के साथ बातचीत फिर से शुरू की।
इस सबके बाद माइक टायसन ने काम करने के लिए हां कह दिया और फिर मैंने एक टीम बनाई फिर काम शुरु हो गया। आखिरकार फिल्म बनके तैयार हो गई।
पीटी/एसकेपी
Must Read: फिर मुसीबत में कंगना, गैर-जमानती वॉरंट की मांग, 4 जुलाई को होगीं कोर्ट में पेश
पढें मनोरंजन खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.