पूरी तरह से तैयार: ‘कोहली’ के पास है टी-20 मैचों में ‘विराट’ बनने का सुनहरा अवसर, भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में बनेंगे 11 हजारी!

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज पर है और हो भी क्यों नहीं, इस सीरीज में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए नया मुकाम हासिल करने के लिए सुनहरा अवसर जो है। जी हां, विराट के पास टी20 में 11 हजारी बनने का मौका है।

‘कोहली’ के पास है टी-20 मैचों में ‘विराट’ बनने का सुनहरा अवसर, भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में बनेंगे 11 हजारी!

नई दिल्ली | एशिया कप 2022 के बाद अब क्रिकेट प्रेमियों की नजर आगामी भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज पर है और हो भी क्यों नहीं, इस सीरीज में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए नया मुकाम हासिल करने के लिए सुनहरा अवसर जो है। जी हां, विराट के पास टी20 में 11 हजारी बनने का मौका है।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके लिए विराट ने एशिया कप 2022 में के मैचों में विस्फोटक शतक और दो अर्धशतक लगाकर अपने इरादें पहले ही जता दिए हैं। 

ये भी पढ़ें:- Blind Love: प्यार में अंधे होकर प्रेमी-प्रेमिका ने बसा लिया नया घर, 10 बच्चे हो गए बेघर

ऐसा है टी-20 का ‘विराट’ सफर
विराट कोहली ने अभी तक 349 टी20 मैचों में करीब 41 की औसत से 10,902 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 6 शतक और 80 अर्धशतक जड़े हैं। उनका सर्वाेच्च स्कोर नाबाद 122 का है। विराट अब 11 हजारी बनने से सिर्फ 98 रन दूर है। ऐसे में ये सीरीज उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है।

ये भी पढ़ें:- सनी लियोनी ने फिर से दिखाई अपनी पहले जैसी मदहोश करने वाली अदाएं, Photos

टी20 क्रिकेट में अभी इनके नाम हैं सबसे ज्यादा रन
आपको बता दें कि, टी20 क्रिकेट की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली थ्री लिस्ट में अभी तक एक भी भारतीय का नाम नहीं है। इसमें सबसे ज्यादा रन क्रिस गेल के नाम हैं। गेल ने 463 मैचों में 14562 रन बनाया है और वो पहले पायदान पर है। इसके बाद दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के शोएब मलिक है जिन्होंने 493 मैचों में 11893 बनाए है, जबकि, तीसरे स्थान पर  कायरन पोलार्ड है जिन्होंने 610 मैचों में 11829 बनाए हैं। ऐसे में 11 हजार की इस लिस्ट में शामिल होने के लिए विराट कोहली के पास सुनहरा अवसर है क्योंकि विराट ने 10,902 रन बना लिए हैं।

Must Read: एशिया कप में स्थान हासिल करने के लिए एक दूसरे का सामना करेंगे हांगकांग-यूएई

पढें खेल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :