बजट घोषणा हुई पूरी: भव्य मशाल रैली के साथ हुआ शहीद स्मारक का हुआ लोकार्पण
मुख्यमंत्री बजट घोषणा अन्तर्गत नगर परिषद सिरोही द्वारा जिला मुख्यालय पर मुख्य डाकघर के पास निर्मित करवाए गए शहीद स्मारक का शनिवार सायं विधायक संयम लोढ़ा, शहीद भंवर सिंह की पत्नी, एसपी ममता गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर कालूराम खौड़, सभापति महेंद्र मेवाड़, कर्नल गजेन्द्रसिंह एवं पूर्व सैनिकों ने किया।
सिरोही | मुख्यमंत्री बजट घोषणा अन्तर्गत नगर परिषद सिरोही द्वारा जिला मुख्यालय पर मुख्य डाकघर के पास निर्मित करवाए गए शहीद स्मारक का शनिवार सायं विधायक संयम लोढ़ा, शहीद भंवर सिंह की पत्नी, एसपी ममता गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर कालूराम खौड़, सभापति महेंद्र मेवाड़, कर्नल गजेन्द्रसिंह एवं पूर्व सैनिकों ने किया।
स्मारक का फीता काटकर, मशाल जलाकर, स्मारक पर पुष्प चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात् पट्टिका का अनावरण कर विधिवत रूप से लोकर्पण किया गया।
नगर परिषद की ओर से निर्मित यह शहीद स्मारक आमजन में देशभक्ति का जज्बों के साथ ही आकर्षण का केन्द्र रहा।
शहीद स्मारक के लोकार्पण से पूर्व देश के शहीदों के सम्मान में शाम को शहर से भव्य मशाल रैली निकाली गई जो राम झरौखा मैदान से सरजावाव दरवाजा, स्काॅन प्लाजा, पैलेस रोड, अहिंसा सर्किल होते हुए शहीद स्मारक पहुंची।
इस रैली में हजारों की संख्या में लोग हाथों में मशाल एवं राष्ट्रीय झंडा लिए उमडे। इस रैली में हर वर्ग ने भाग लिया और रैली को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और सभी में देशभक्ति का जज्बा नजर आया।
अरविन्द पैवेलियन में शाम को हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
लोकार्पण कार्यक्रम के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम म्युजिकल नाइट का आयोजन हुआ जिसमें इडियन आइडल फेम सवाई भाट और वन्दना ग्रीन ने प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम को देखने के लिए बडी संख्या में लोग शामिल हुए।
इस मौके पर मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि देशभक्तों के जज्बे के बारें में बचपन से ही किताबों में पढते और सुनते आए है, लेकिन इस पावन धरा पर 70 साल बाद हम शहीदों के सम्मान में शहीद स्मारक बना सके, यह गौरव की बात है।
इससे हमारी आने वाली पीढी देशभक्ति के जज्बें की पे्ररणा लेगी। भंवर सिंह शहीद हुए, उनके गांव छीबा में कंधा दिया। वह दृश्य अभी तक औझल नहीं हुआ है। बाबूलाल मीना शहीद हुए, उनका दर्जा अटका रहा, मगर मुझे खुशी है कि हमारी सरकार ने उनकी पावन स्मृति में स्मारक बनाने का निर्णय लिया।
इसी वर्ष शहीद बाबूलाल मीना की भी शिवगंज में एक स्मारक का निर्माण शुरू किया जाएगा।
सभापति महेन्द्र मेवाड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक दिन है और इस ऐतिहासिक समारोह में उपस्थित बड़ी संख्या में नगरवासियों को इस कार्यक्रम को सफल बनने के लिए उपस्थित हुए हैं, इसके लिए उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर पूर्व शहीद के परिजनों, पूर्व सैनिकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला कलक्टर डाॅ भंवर लाल, शहीद भंवर सिंह की पत्नी, जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, सीईओ डाॅ. टी. सुमंगला, एडीएम कालूराम खोड, अति0 पुलिस अधीक्षक देवाराम चौधरी, एसडीएम सीमा खेतान, पुलिस उपाधीक्षक पारस चौधरी, कर्नल गजेन्द्रसिंह राठौड़, कैप्टन नारायणसिंह, पूर्व जिला प्रमुख अन्नाराम बोराणा, प्रकाश प्रजापति, हेमलता शर्मा, निबंाराम, संध्या चैधरी, राकेश रावल, गुमानसिंह, किशोरसिंह, दशरथ नरूका, कुशल देवड़ा, सुबेदार मेजर डुंगरसिंह, सारजेंट नारायणसिंह सिंदल, हवालदार जब्बरसिंह, रफीक खान, कर्णसिंह, इन्द्रसिंह व मूलसिंह, मुख्तीर खान (बाबू भाई ), पार्षदगण में मारूक हुसैन, सुधांशु गौड़, गोपी मेघवाल, पिंकी रावल, मणि देवी धनपतसिंह, प्रकाश मेघवाल, मगन मीणा समेत अन्यजन मौजूद थे।
Must Read: जम्मू-कश्मीर में आंशिक रूप से बादल छाए, हल्की बारिश के आसार
पढें राज्य खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.