हम देंगे सेवा और सुरक्षा: संत समताराम महाराज और उद्योगपति मेघराजसिंह रॉयल ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात

ऐसे में आज फिर मेघराज सिंह रॉयल और संत समताराम महाराज ने दीपावली से पहले परिवार के पास पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हें संबल प्रदान किया। साथ ही साथ मिठाई एवं वस्त्र आदि भेंट करके विश्वास दिलाया कि वे हमेशा साथ खड़े रहेंगे।

संत समताराम महाराज और उद्योगपति मेघराजसिंह रॉयल ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात

किसी की मुस्कुराहटों पर हो निसार,
किसी का गम मिल सके तो ले उधार,
जीना इसी का नाम है.......

जन स्वाभिमान मंच के संयोजक राजऋषि समतारामजी महाराज एवं उद्योगपति मेघराज सिंह रॉयल ने 'न्याय सेवा और सुरक्षा' के अपने संकल्प के प्रति प्रतिबद्धता ​दर्शाते हुए राणासर में बेरहमी से मारे गए दलित भाइयों के परिवार को सांत्वना और ढांढस बंधाते हुए हरसंभव सहायता और सुरक्षा का आश्वासन को आज फिर निभाया।

दबंगों द्वारा शोषित और प्रताड़ित इस दलित परिवार को पहले राजऋषि समताराम महाराज व उद्योगपति मेघराज सिंह जी द्वारा 50 लाख की आर्थिक सहायता की गई थी। दबंगों के द्वारा इस वारदात के बाद आसपास के दलित परिवारों में भी भय और असुरक्षा का माहौल है। 

ऐसे में आज फिर मेघराज सिंह रॉयल और संत समताराम जी महाराज ने दीपावली से पहले परिवार के पास पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हें संबल प्रदान किया। साथ ही साथ मिठाई एवं वस्त्र आदि भेंट करके विश्वास दिलाया कि वे हमेशा साथ खड़े रहेंगे।

Must Read: जिस शहर को देखने के लिए हर रोज आते हैं हज़ारों पर्यटक, उसी शहर में एक ऐसी बस्ती, जहां के निवासी हैं मूलभूत सुविधाओं से महरूम

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :