Sirohi: संजीवनी व आदर्श सोसायटियों का पैसा जनता को दिलाने का वादा किया था, वो लोग कहां है- संयम लोढ़ा

संजीवनी व आदर्श के्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी में हजार करोड रूपये जनता की गाडी कमाई का पैसा फंसा हुआ है। हजारों करोडो रूपये कौनसी सरकार दबाकर बैठी, किसने आदर्श और संजीवनी सोसायटियों की प्रोपर्टीज को अटैच कर रखा है।

संजीवनी व आदर्श सोसायटियों का पैसा जनता को दिलाने का वादा किया था, वो लोग कहां है- संयम लोढ़ा

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिरोही की बैठक में बोले लोढ़ा 

सिरोही | संजीवनी व आदर्श के्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी में हजार करोड रूपये जनता की गाडी कमाई का पैसा फंसा हुआ है। हजारों करोडो रूपये कौनसी सरकार दबाकर बैठी, किसने आदर्श और संजीवनी सोसायटियों की प्रोपर्टीज को अटैच कर रखा है।

अमित शाह सहकारिता मंत्री बनकर बैठे है, गुजरात के एक आईएस को लिक्वीडियेटर लगा रखा है लेकिन इतने साल हो गये आज तक जनता का पैसा जनता को नही मिला है। जनता का पैसा दिलाने का वादा करने वाले लोग कहां गये, अब क्यों इस मामले में चुप्पी साधकर बैठे है।

ये बात मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा ने मोहब्बत नगर मेंं सिरोही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि 2014 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों से कहां था कि मेरी सरकार आते ही सबसे पहले किसानों का कर्जा माफ करूंगा। 9 साल हो गये लेकिन अभी तक किसानों का कर्जा माफ नही किया।

लोढा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आव्हान किया वे देश को भाजपा की विनाशकाली नीतियों से बचाने के लिए सजग होकर कार्य करे। उन्होंने कहां कि भाजपा अपने काले धन से विधायकों की खरीद फरोख्त कर चुनी हुई सरकारे गिराकर लोकतंत्र को खोखला कर रही है।

भाजपा ने 2014 के आम चुनाव में सरकार बनने पर राष्ट्रीयकृत बैंको का कर्जा माफ करने का वादा किया था. लेकिन एक रूपये का कर्जा माफ नही किया। जबकि तत्कालीन मनमोहन सरकार ने 85 हजार करोड किसानों के कर्जे माफ किये थे।

राजस्थान की जनता ने 25 सांसद जीताकर दिये ये क्या काम के है। राजस्थान में 12 लाख परिवार व सिरोही में 11 हजार परिवार लाईन में खडे है लेकिन अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का उन्हें लाभ नही मिला है।

हमे ये बात।गांव गांव जाकर बात बतानी है, 2016 से अब आंगनबाडी केन्द्र नही खोला 300 आंगनबाडी केन्द्रो की आवश्यकता है।

विधायक संयम लोढा ने कहां कि अशोक गहलोत ने राजस्थान में भाजपा के सरकार गिराने के रथ को रोका है। सभी को मिलकर एक एक चीज पर ध्यान देने की जरूरत है। गांव जाकर लोगो के सामने बाते रखो, सरकार की योजनाओं के साथ बीजेपी के कारनामो को बताये। हमारे संत महात्माओं ने 75 साल न्यायालय मुकदमा लडा, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद में राम मंदिर बना।

लोढा ने कहां कि हम लडने वाले आदमी है लडेगे, जब तक जिंदा है, जब तक सांस है तब तक इन बेईमानों से लडेगे। हम सभी को मिलकर बेईमानों का राज दिल्ली से हटाना है। आज ओलंपिक मैडल जीतने वाले बच्चियां रो रही है, पुलिस देश का नाम रोशन करने वाली बच्चियों को खीचकर ले जा रही है। लोढा ने कहां कि राज तो आते रहेगे, जाते रहेंगे, ये समाज रहना चाहिए, ये देश रहना चाहिए।


मुझ पर तो सिरोही के भाई बहनों का बहुत बडा उपकार है, निर्दलीय जीता दिया। मैने कभी नही सोचा था कि मै निर्दलीय चुनाव लडॅूंगा। पांच साल बस मन में एक ही चीज का ध्यान रहा कि आपका कर्जा कैसे उतारू, सिरोही के विकास में कोई कमी नही रखंूगा।

इस विधानसभा क्षेत्र में हर तरह की सुविधायें विकसित करूँगा कि हमे कही बाहर जाने की जरूरत नही पडेगी। अशोक गहलोत सरकार ने साढे चार साल जो काम किया है वो अविस्मरणीय है। 72 साल की उम्र में आज भी जो कार्य कर रहे है वो काबिले तारिफ है। सिरोही की जनता की तरफ से मैने साढे 4 साल जो भी कार्य बताया वो उन्होंने किये।

लोढ़ा ने कहा कि मै नही कहता की सभी काम हुए, काम की मांग कभी खत्म नही होती, आगे भी रहेगी और पूरा करेगे। जवाईबांध 1 हजार एमसीएफटी पानी रिजर्व हुआ है। देश हित के अंदर भाजपा को उखाड फैकना जरूरी है। धर्म के नाम पर उनको वोट देने से हमारा भला नही होगा। संसद लोगो के आवाज की जगह है लेकिन बोलने नही देते, राहुल गांधी का सबकुछ छीन लिया।

दो साल की सजा हो गई, जिस जज ने सजा सुनाई उसका प्रमोशन कर दिया। जगह जगह ईडी घूम रही है। भाजपा षडयंत्र के साथ काम कर रही है, ये प्रजातंत्र आपने जिंदा रखा है, आवाज बुलंद करो। इनका राज खत्म करने की जरूरत है। जिला परिषद व पंचायत समितियों में भाजपा का राज है लेकिन जनता के कोई काम नही कर रहे है।

लोढा ने कहां कि बाबा साहब अम्बेडकर सवा सो करोड को अधिकार दिया। भाजपा हमारे बाप दादाओं के खून पसीनों के पैसो से बनाये हुए बैंक, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, इंशोरेंस कम्पनियां प्राईवेट हाथो में बेच रही है और सरकारी नौकरियां खत्म कर रही है।

इस अवसर पर पीसीसी सदस्य राजेन्द्र सांखला, पूर्व जिला प्रमुख अन्नाराम बोराणा, पूर्व पीसीसी हिम्मत सुथार, पूर्व प्रधान नीतिराज सिंह देवडा, पूर्व प्रदेश कांग्रेस सचिव गुमान सिंह देवडा, पालिका अध्यक्ष सिरोही, महेन्द्र मेवाडा, शिवगंज वजींगराम खांची, जावाल पालिका अध्यक्ष कनीराम भील, मोहनलाल सिरवी, महिला जिला अध्यक्ष हेमलता शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष तेजाराम मेघवाल, प्रताप सिंह नून, मँडल अध्यक्ष गणपत सिंह वेलांगरी, कुलदीप रावल, प्रताप मेघवाल, प्रकाश प्रजापति, शैतान सिंह रावणा, रीतिक मेघवाल, प्रकाश मीणा, राहुल माली, दशरथ नरूका, सरपंच संघ अध्यक्ष शिवराज सिंह, मोहब्बत नगर सरपंच अर्जुन सिंह, किशोर पुरोहित, हरीश राठौड, पूर्व प्रधान अचलाराम माली, अश्विन गर्ग, आनंद जोशी, राकेश रावल, राजेन्द्र माली सहित बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Must Read: सिरोही के रेवदर में ब्लॉक में ब्लैक फंगस ने दी दस्तक, मरीज को भेजा जोधपुर

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :