Rahul Gandhi Banswara Visit: आदिवासियों के गढ़ में बोले राहुल गांधी- अंग्रेजी स्कूल खोल रही गहलोत सरकार, आदिवासियों को होगा ज़बरदस्त फायदा

उदयपुर में चिंतन शिविर की समापन के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सोमवार को डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम पहुंचे। राहुल गांधी ने यहां पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान राहुल गांधी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद रहे। बता दें कि, राजस्थान का बेणेश्वर धाम तीन नदियों के संगम पर बसा है।

आदिवासियों के गढ़ में बोले राहुल गांधी- अंग्रेजी स्कूल खोल रही गहलोत सरकार, आदिवासियों को होगा ज़बरदस्त फायदा

जयपुर | उदयपुर में चिंतन शिविर की समापन के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सोमवार को डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम पहुंचे। राहुल गांधी ने यहां पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान राहुल गांधी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद रहे। बता दें कि, राजस्थान का बेणेश्वर धाम तीन नदियों के संगम पर बसा है। इसलिए इस स्थान की राजस्थान की त्रिवेणी भी कहा जाता है। आपको बता दें कि, बेणेश्वर धाम में आज हुए कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का भी शामिल होना प्रस्तावित था लेकिन रविवार शाम को चिंतन शिविर की समाप्ति के बाद ही सोनिया गांधी दिल्ली के लिए रवाना हो गई।

ये भी पढ़ें:- Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानव्यापी मस्जिद के सर्वे पर रोक लगाने की मांग पर कल सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

बांसवाड़ा में राहुल गांधी की जनसभा
बनेश्वर धाम में पूजा-अर्चना के बाद राहुल गांधी बांसवाड़ा में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। यहां सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, देश में स्वास्थ्य के मामले में राजस्थान सबसे आगे है। यहां 10 लाख रुपये तक का इलाज फ्री में होता है। आज अशोक गहलोत मुझे कह रहे थे कि अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले जा रहे हैं जिससे गरीबों और आदिवासियों को ज़बरदस्त फायदा होगा। राजस्थान में अलगे साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राहुल गांधी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में कांग्रेस के लिए जनसमर्थन जुटाने के प्रयास में लगे हैं। इस दौरान भी प्रदेश सीएम गहलोत उनके साथ मौजूद रहे। इसके अलावा राजस्थान कांग्रेस के सभी बड़े दिग्गज नेता भी सभा में शामिल रहे। आपको बता दें कि, इससे पहले साल 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले भी राहुल गांधी डूंगरपुर और बांसवाड़ा में जनसभा कर चुके हैं। 

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Weather : राजस्थान में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, यहां अंधड़ के साथ बारिश की संभावना

अब 21 मई को कोटपुतली में होगी राहुल गांधी की जनसभा 
अगले साल होने जा रहे राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 से ठीक पहले राहुल गांधी के राजस्थान दौरों की की शुरूआत हो चुकी है। अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की 21 मई को जयपुर जिले के कोटपूतली कस्बे में जनसभा को संबोधित करेंगे। 

Must Read: गजनवी ने सोमनाथ का मंदिर समझकर लूटा तो अलाउद्दीन ने तत्कालीन राजा से नाराज होकर तुड़वाया

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :