जिला प्रमुख चुनाव पर कांग्रेस में रार: प्रदेश प्रभारी अजय माकन को भेजी रिपोर्ट, जिम्मेदारों पर एक्शन को लेकर संशय
जयपुर जिला प्रमुख चुनाव प्रकरण को लेकर भले ही पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने जिम्मेदारों पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट अजय माकन को भेज दी हो, लेकिन पिछले साल जैसलमेर, सीकर और झुंझुनंू चुनाव में भी जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं हो सकी थी। ऐसे में इस बार भी कार्रवाई को लेकर संशय पैदा हो रहा है।
जयपुर। राजस्थान में 6 जिलों के पंचायती राज चुनाव के दौरान जयपुर जिला प्रमुख चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस के हथियार से ही कांग्रेस को पटखनी दे दी। कांग्रेस की जिला परिषद सदस्य रमा चोपड़ा ने भाजपा की सदस्यता ली और फिर भाजपा से जिला प्रमुख बन गईं। इसके बाद कांग्रेस में एक बार फिर अंतर्कलह तेज हो गई है।
अंतर्कलह इस बात को लेकर है कि बगावत करने वाले दोनों ही जिला परिषद सदस्य पायलट कैंप के विधायक वेद सोलंकी की चाकसू विधानसभा से आते हैं। चाकसू के दोनों जिला परिषद सदस्यों के क्रॉस वोटिंग करने के बाद वेद सोलंकी गुट और सरकार गुट में आरोप-प्रत्यारोप भी चल रहे हैं। यहां तक कि पार्टी के जयपुर संभाग के प्रभारी गोविंद मेघवाल ने अपनी रिपोर्ट में जयपुर जिला प्रमुख चुनाव में हुई हार के लिए वेद सोलंकी को ही जिम्मेदार ठहरा दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने भी गोविंद मेघवाल की रिपोर्ट को दिल्ली प्रदेश प्रभारी अजय माकन को भिजवा दिया है। क्रॉस वोटिंग का यह मामला अकेले जयपुर जिले का नहीं है। इन्हीं चुनावों में भरतपुर और दौसा जिला प्रमुख चुनाव में भी ऐसा हो चुका है। 2020 में हुए पंचायत चुनावों में जैसलमेर, सीकर और झुंझुनंू के जिला प्रमुख चुनावों में भी कांग्रेस के जिला परिषद सदस्य क्रॉस वोटिंग कर चुके हैं। बीते साल के मामले में जिम्मेदार नेताओं पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्रॉस वोटिंग के ताजा मामले में अब क्या कार्रवाई होगी?
आरोप-प्रत्यारोप का दौर
जयपुर जिला प्रमुख नहीं बना पाने पर कांग्रेस के जयपुर जिला प्रभारी गोविंद मेघवाल ने वेद सोलंकी पर आरोप लगाए तो पायलट कैंप के विधायकों ने भी जमकर पलटवार शुरू कर दिया है। पायलट कैम्प के विधायकों ने पार्टी को याद दिलाते हुए मांग की है कि कार्रवाई की बात केवल जयपुर में क्यों की जा रही है, जबकि क्रॉस वोटिंग भरतपुर में भी हो चुकी है। आरोप यह भी लगाए गए है कि पिछले साल जैसलमेर में पूर्ण बहुमत होने के बावजूद भी कांग्रेस के जिला परिषद मेंबरों के क्रॉस वोटिंग करने और भाजपा का जिला प्रमुख बनने पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
भरतपुर व दौसा में भी हुई क्रॉस वोटिंग
राजस्थान में कांग्रेस की ओर से पंचायती राज चुनाव में क्रॉस वोटिंग नई बात नहीं है। राजस्थान में 6 जिलों के चुनाव में जयपुर जिला प्रमुख का पद कांग्रेस की क्रॉस वोटिंग के कारण चला गया। भरतपुर और दौसा में भी क्रॉस वोटिंग हुई थी। हालांकि भरतपुर और दौसा की क्रॉस वोटिंग से कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं हुआ। साल 2020 में भी जैसलमेर जिला प्रमुख का पद कांग्रेस के ही जिला परिषद सदस्यों की क्रॉस वोटिंग के चलते कांग्रेस के हाथ से निकल गया था। इन्हीं चुनाव में सीकर और झुंझुनंू के कांग्रेस के जिला परिषद सदस्यों ने कांग्रेस के खिलाफ वोट किया था। हालांकि भाजपा के पास पहले से ही पूर्ण बहुमत था, लेकिन तब कांग्रेस के जिला परिषद सदस्यों ने भाजपा के जिला प्रमुख को अपना वोट दिया था। इतना ही नहीं, कांग्रेस के सिंबल पर जीत कर आए पंचायत समिति सदस्यों ने भी क्रॉस वोटिंग करने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी और कई जगह प्रधान का पद भी कांग्रेस के हाथ से निकल गया था।
कहां और कब-कब कांग्रेस में हुई क्रॉस वोटिंग
जयपुर जिला प्रमुख चुनाव : जयपुर जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस पार्टी के बहुमत से ज्यादा सदस्य जीते थे। माना जा रहा था कि जिला प्रमुख कांग्रेस का ही बनेगा, लेकिन ऐन वक्त पर भाजपा ने कांग्रेस के सिंबल पर जीत कर आई रमा चौपड़ा को भाजपा ज्वाइन करवा दी। साथ ही उन्हें जिला प्रमुख का उम्मीदवार भी बना दिया। कांग्रेस के ही जिला परिषद सदस्य जैकी टाटीवाल ने कांग्रेस के खिलाफ क्रॉस वोट कर दिया। इसके चलते जयपुर में जिला प्रमुख भाजपा का बन गया और कांग्रेस पूर्ण बहुमत के बावजूद हाथ मलते रह गई।
भरतपुर जिला प्रमुख चुनाव : भरतपुर में जिला प्रमुख के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के 37 में से 14 सदस्य चुनाव जीते। भाजपा के 17 सदस्य जीत कर आए थे। चार निर्दलीय और 2 बसपा के सदस्य जिला प्रमुख की चाबी बने, लेकिन भरतपुर के चुनाव में निर्दलीय और बसपा के जिला परिषद सदस्यों ने तो भाजपा के प्रत्याशी जगत सिंह को वोट दे दिया। साथ ही, कांग्रेस के 5 जिला परिषद सदस्यों ने क्रॉस वोटिंग कर भाजपा के जगत सिंह के पक्ष में मतदान कर दिया। कांग्रेस पार्टी के खुद के 14 वोट थे, लेकिन पक्ष में 9 वोट ही पड़े। भले ही भरतपुर में बसपा और निर्दलीयों के सहारे भाजपा जिला प्रमुख बनाने में सफल हो जाती लेकिन कांग्रेस की क्रॉस वोटिंग ने भाजपा की जीत को बड़ा बना दिया।
दौसा जिला प्रमुख चुनाव : दौसा में कांग्रेस के 29 में से 17 जिला परिषद सदस्य जीते। कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत था। जिला प्रमुख भी कांग्रेस पार्टी का ही बना, लेकिन कांग्रेस के 17 में से 1 सदस्य ने क्रॉस वोटिंग कर दी। हालांकि इससे फर्क नहीं पड़ा।
खंडार पंचायत समिति प्रधान चुनाव : खंडार पंचायत समिति में कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत था। 25 में से 14 पंचायत समिति सदस्य कांग्रेस के थे, लेकिन कांग्रेस के पंचायत समिति सदस्यों ने क्रॉस वोटिंग की। इससे कांग्रेस प्रत्याशी को 14 में से 11 वोट ही मिले, जबकि भाजपा ने 13 वोट लेकर खंडार में अपना प्रधान बना दिया।
2020 में भी कांग्रेस की तरफ से हुई थी क्रॉस वोटिंग
जैसलमेर : जैसलमेर जिले में जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस के 17 में से 9 जिला परिषद सदस्य चुनाव जीते थे। पूर्ण बहुमत होने के कारण यह तय माना जा रहा था कि जैसलमेर में कांग्रेस अपना जिला प्रमुख बनाएगी, लेकिन चुनाव में हुआ इसके उलट। मंत्री सालेह मोहम्मद और कांग्रेस विधायक रूपाराम के बीच चल रही अदावत के कारण कांग्रेस के 4 जिला परिषद सदस्यों ने क्रॉस वोटिंग की और जिला प्रमुख भाजपा का बनवा दिया।
सीकर : सीकर जिला परिषद के चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला था, लेकिन कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के सीकर से होने के बावजूद कांग्रेस पार्टी के जिला परिषद के 3 सदस्यों ने क्रॉस वोटिंग कर दी। भले ही भाजपा का जिला प्रमुख बनना पहले से तय था लेकिन क्रॉस वोटिंग करने वाले जिला परिषद सदस्यों पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है।
झुंझुनंू : झुंझुनू जिला परिषद के चुनाव में भाजपा ने 35 में से 20 जिला परिषद सदस्य जीते थे। भाजपा का जिला प्रमुख बनना तय था, लेकिन इस चुनाव में भी कांग्रेस के 4 सदस्यों ने भाजपा के समर्थन में वोट कर दिया। इससे झुंझुनंू में भाजपा की जीत और भी बड़ी हो गई।
सरदारशहर प्रधान : सरदार शहर पंचायत समिति के चुनाव में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला था, लेकिन कांग्रेस के ही एक पंचायत समिति मेंबर ने क्रॉस वोटिंग कर दी। इसके चलते सरदार शहर में निर्दलीय प्रधान बन गया।
शिव : 2020 में शिव पंचायत समिति में भी कांग्रेस ने 19 में से 11 सदस्यों की जीत के साथ अपना प्रधान सुनिश्चित किया था, लेकिन कांग्रेस के ही 2 पंचायत समिति सदस्यों ने क्रॉस वोटिंग कर दी। इसके चलते शिव प्रधान निर्दलीय बन गया।
इधर, पायलट के वेद सुबूतों की पोटली लेकर पहुंचे आलाकमान के द्वार
पहले कांग्रेस प्रभारी गोविंद राम मेघवाल चाकसू के ब्लॉक अध्यक्ष गंगा राम मीणा और महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनीता गुर्जर के साथ सामने आए और उन्होंने वेद सोलंकी पर चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ काम करने के आरोप लगाए, तो अब वेद सोलंकी भी आलाकमान से मुलाकात करने अपने समर्थकों के साथ दिल्ली पहुंच गए हैं। दिल्ली में वेद सोलंकी अपने साथ पुष्कर के जगत होटल में हुई भाजपा की बाड़ेबंदी की तस्वीरें लेकर गए है, जिसमें महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष अनीता गुर्जर और ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम मीणा के बेटे लोकेश मीणा मौजूद हैं। कहा जा रहा है कि यह बाड़ेबंदी चाकसू पंचायत समिति को लेकर भाजपा ने की थी। वेद सोलंकी के आरोप है कि सोनू लोधा और मुकेश मीणा जिन्होंने क्रॉस वोटिंग की थी, वे इस बाड़ाबंदी में अनीता गुर्जर और लोकेश मीणा के साथ मौजूद थे। इसके साथ ही विधायक वेद सोलंकी अपने साथ पूर्व विधायक प्रकाश बैरवा का वीडियो भी लेकर गए हैं, जिसमें वे वेद सोलंकी के प्रत्याशियों को हराने की बात कर रहे हैं तो वही वेद सोलंकी अपने साथ होटल के बिल और कांग्रेस के नेताओं की भाजपा नेताओं से बातचीत की कॉल डिटेल्स भी आलाकमान को देने साथ लेकर गए हैं। वेद सोलंकी पर भाजपा के साथ गलबहियां का एक और आरोप लगा था। एक तस्वीर को आधार बनाकर उन पर सवाल खड़े किए गए। दरअसल ये तस्वीर जिला परिषद चुनाव बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के उन्हें कंधे पर उठाने को लेकर थी। वेद सोलंकी ने इस आरोप को भी सिरे से नकारा। उन्होंने कहा कि उन्हें कंधे पर बिठाने वाले कांग्रेस के नगर पालिका चेयरमैन कमलेश बैरवा और चाकसू उपज मंडी के चेयरमैन हरि नारायण चौधरी हैं, लेकिन जानबूझकर गलत बयानी की गई। जानकारी के मुताबिक अब तक व्यथित वेद की मुलाकात राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन से नहीं हो पाई है।
पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.