मनोहर अपहरण मामले की सीबीआई से हो जांच : पाली के नेतरा गांव निवासी मनोहर राजपुरोहित अपहरण मामले में महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिला प्रतिनिधिमंडल
राजपुरोहित समाज महासभा का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री और 36 कौम एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज के पुरोहित के नेतृत्व में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने पाली के नेतरा गांव निवासी मनोहर राजपुरोहित अपहरण मामले में सीबीआई जांच की मांग की।
पाली।
अखिल भारतीय समस्त राजपुरोहित समाज महासभा का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री और 36 कौम एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज के पुरोहित के नेतृत्व में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने पाली के नेतरा गांव निवासी मनोहर राजपुरोहित अपहरण मामले में सीबीआई जांच की मांग की। वहीं 4 अप्रैल को मुंबई के आजाद मैदान में होने वाले जन आंदोलन की जानकारी भी राज्यपाल को दी गई।
जानकारी के मुताबिक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल कोश्यारी को बताया कि राजस्थान के पाली जिले के नेतरा निवासी 16 वर्षीय विद्यार्थी मनोहर राजपुरोहित पुत्र प्रकाशसिंह राजपुरोहित का करीबन साढे चार साल पहले 23 नवम्बर 2016 को फालना से अपहरण हो गया था। मनोहर पुरोहित के परिवार, नेतरा ग्रामवासी और समाज के लोगों में इस घटना को लेकर नाराजगी है। इतना समय गुजर जाने के बावजूद परिवारजनों को न्याय नहीं मिला।
महाराष्ट्र के राजपुरोहित समाज ने सीबीआई सिफारिश की उठाई आवाज
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि मनोहर अपहरण मामले में परिजनों को न्याय नहीं मिलने पर समस्त राजपुरोहित समाज नाराज है। महाराष्ट्र के प्रवासी राजपुरोहित समाज के लोगों द्वारा 4 अप्रैल को मुंबई
के आजाद मैदान में विशाल जनआंदोलन करने की घोषणा की है। वहीं इस पुरे मामले की जांच सीबीआई द्वारा करने हेतु केंद्र व राज्य सरकार से शिफारिस करने तथा भारत सरकार के केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह तक समाज की भावनाएं पहुंचाने का आग्रह राज्यपाल कोश्यारी से किया गया।
केंद्र के साथ राज्य सरकार से जांच कराने का आश्वासन
राज्यपाल कोश्यारी ने प्रतिनिधिमंडल को सूना और आश्वासन दिया कि समाज की इस मांग को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह तक पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव व गृह मंत्रालय को उचित सुचना देकर मनोहर राजपुरोहित परिवार व समाज को न्याय दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल ने जताया आभार
प्रतिनिधिमंडल में आकाश राज पुरोहित नगरसेवक, सोहनसिंह गुडाजेसिंह (सांताक्रूज़), खेतसिंह मवड़ी (भुलेश्वर) हुकमसिंह खिचन (लालबाग-कालाचौकी), प्रमोदजी जसवंतपुरा (बोरीवली), नटवर पोसितरा (बोरीवली), प्रताप दांता (खेतवाड़ी), सुनील भीनमाल (ज़वेरी बाजार), किरण सरपतिया (नई मुंबई-ठाणे), महेन्द्रजी सिंदरली (कालबादेवी), कल्याणजी सांकरणा (भोईवाड़ा) शामिल हुए। जसवंतसिंह ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल कोश्यारी का आभार जताया।
Must Read: सोशल मीडिया पर वायरल सरकारी पत्र ने माउंट आबू में अवैध निर्माणों के नियमितीकरण का रास्ता किया साफ
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.