BREAKING: 41 दिनों से मौत से जंग लड़ने के बाद आखिरकार दुनिया का अलविदा कह गए राजू श्रीवास्तव
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया है। आज सुबह 10.20 बजे राजू श्रीवास्तव ने आखिरी सांस ली।
दिल्ली | Raju Srivastava Passed Away: मनोरंजन जगत से बेहद ही दुखभरी खबर सामने आई है। लोगों को गुदगुदाने वाले मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया है। आज सुबह 10.20 बजे राजू श्रीवास्तव ने आखिरी सांस ली। राजू पिछले कई दिनों से दिल्ली के एम्स में भर्ती थे और वेंटिलेटर पर थे। राजू श्रीवास्तव के निधन पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सांसद रवि किशन समेत तमाम नेताओं और फ़िल्मी हस्तियों ने गहरा शोक जताया है
गजोधर का किरदार काफी फेमस हुआ
Raju Srivastava Passed Away: टीवी शो, स्टेज शो और बॉलीवुड फिल्मों में दर्शकों को अपनी कॉमेडी से लोटपोट होने को मजबूर करने वाले राजू श्रीवास्तव पिछले 41 दिनों से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे। राजू अपनी कुशल मिमिक्री के लिए जाने जाते थे। उनको असली सफलता ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से मिली। उनका गजोधर का किरदार भी काफी फेमस हुआ था। उन्हें 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के एम्स में एडमिट कराया गया था। मनोरंजन जगत की इस महान हस्ती के समय से पहले दुनिया छोड़कर चले जाने से बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक जगत में भी शोक की लहर है।
ये भी पढ़ें:- कई ट्रेनों का रूट बदला: बिहार के सासाराम स्टेशन के पास बड़ा हादसा, बेपटरी हुई मालगाड़ी ने लगाए कई गाड़ियों के ब्रेक
सीएम योगी ने जताया गहरा दुख
बता दें कि राजू श्रीवास्तव कानपुर के रहने वाले थे और यूपी फिल्म बोर्ड के डायरेक्टर भी थे। राजू श्रीवास्तव के असामयिक निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है।
ये भी पढ़ें:- 6 लोगों को कुचला: सोते हुए लोगों पर काल बनकर आया ट्रक, 4 की दर्दनाक मौत
जिम में एक्सरसाइज करते हुए अचानक हुआ सीने में दर्द
आपको बता दें कि 9 अगस्त को राजू श्रीवास्तव दिल्ली में इरोज होटल में ठहरे हुए थे और अगले दिन सुबह जिम में एक्सरसाइज के लिए गए थे। इसी दौरान वे अचानक सीने में तेज दर्द के चलते जमीन पर गिर गए थे। इसके बाद उन्हें तुरंत एम्स भी भर्ती कराया गया था।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS 1st T20: पांड्या-राहुल के अर्धशतक बेकार, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने किया विस्फोट, टीम इंडिया ढेर
Must Read: चर्चित शो नथ ज़ेवर या ज़ंजीर में महुआ हुई हाउस अरेस्ट, इंस्पेक्टर आर्यन को शम्भू की हत्या के मिले सबूत
पढें मनोरंजन खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.