पीएम से मिले पैरालिंपिक खिलाड़ी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो पैरालिंपिक्स गेम्स के पदकवीरों से की मुलाकात, राजस्थान के देवेंद्र ने किया खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व

टोक्यो पैरालिंपिक गेम्स में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों से गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान पैरा खिलाड़ियों के प्रतिनिधित्व मंडल को राजस्थान के देवेंद्र झाझड़िया ने लीड किया। देवेंद्र झाझडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पैरालिंपिक मेडल ......

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो पैरालिंपिक्स गेम्स के पदकवीरों से की मुलाकात, राजस्थान के देवेंद्र ने किया खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व

नई दिल्ली। 
टोक्यो पैरालिंपिक गेम्स(Tokyo Paralympic Games) में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों(Indian players) से गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान पैरा खिलाड़ियों के प्रतिनिधित्व मंडल को राजस्थान के देवेंद्र झाझड़िया ने लीड किया। देवेंद्र झाझडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पैरालिंपिक मेडल विजेता खिलाड़ियों(Paralympic medal winning players) के ऑटोग्राफ वाली स्टॉल भी भेंट की। प्रधानमंत्री मोदी ने जयपुर की अवनि लेखरा, जयपुर के कृष्णा नागर और करौली के सुंदर गुर्जर से बातचीत कर भविष्य की तैयारियों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर की गोल्ड मेडल विजेता कृष्णा नागर से बातचीत कर फाइनल मैच के दौरान उनके मन में क्या चल रहा था। इस पर बातचीत की।

कृष्णा ने इसका जवाब दिया कि उनके मन में सिर्फ मैच जीतने की बाच चल रही थी। इसके साथ ही भविष्य में कृष्णा क्या करना चाहते हैं इस पर भी पीएम मोदी ने सवाल पूछा।वहीं राजस्थान(Rajasthan) के देवेंद्र झाझड़िया(Devendra Jhajharia) ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने पैरालिंपिक में जाने से पहले भी सभी खिलाड़ियों से बातचीत कर उन्हें प्रोत्साहित किया था। आज गुुरुवार को भी PM मोदी ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनके हौंसले अफजाई की। देवेंद्र झाझडिया ने बताया कि भारत में पिछले कुछ समय से जिस तरह से खेल और खिलाड़ियों को सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। मुझे लगता है कि आने वाले ओलिंपिक-पैरालिंपिक(Olympic-paralympic) में भारतीय खिलाड़ी और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। गौरतलब है कि टोक्यो पैरालिंपिक (Tokyo Paralympics) में भारत ने इस साल 19 पदक जीते हैं, जो अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पैरालिंपिक(Paralympic) में भारत(India) ने 5 स्वर्ण(Gold), 8 रजत(Silver) और 6 कांस्य(Bronze) पदक जीते हैं। इसी के साथ देश खेलों के मामले में 24वें स्थान पर रहा। जबकि पिछले खेलों में भारत ने केवल 19 एथलीटों को भेजा था। ये खिलाड़ी चार पदक जीते थे। इस बार भारत ने पैरा-एथलीटों की 54 खिलाड़ियों की मजबूत टीम भेजी। 

Must Read: राहुल—प्रियंका के बेहद करीबी माने जाने वाले कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने थामा भाजपा का दामन

पढें दिल्ली खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :