Delhi @ भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला: दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेल की जान राजस्थान पवेलियन, आत्मनिर्भर राजस्थान थीम पर सजाया मंडप
राजे-रजवाडों की आन-बान, शान तथा लोक जीवन के चटकीले और रंगीले परिधान, मीठी तान और ऊंटों की सवारी का सम्मान, सहसा मन जिस भूमि की तरफ इशारा करता है, वहां परम्परा एवं आधुनिकला का मनमोहक मेल है। जी हां, आपने ठीक पहचाना, यह धरती है, ‘राजस्थान’ की।
जयपुर।
राजे-रजवाडों की आन-बान, शान तथा लोक जीवन के चटकीले और रंगीले परिधान, मीठी तान और ऊंटों की सवारी का सम्मान, सहसा मन जिस भूमि की तरफ इशारा करता है, वहां परम्परा एवं आधुनिकला का मनमोहक मेल है। जी हां, आपने ठीक पहचाना, यह धरती है, ‘राजस्थान’ की। इसी अनुपम संगम को दर्शाता ‘भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले’ का राजस्थान पवेलियन, जो 14 नवम्बर से 27 नवम्बर, 2021 तक राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया जा रहा है।
मंडप के निदेशक दिनेश सेठी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले की इस वर्ष की थीम ‘‘आत्मनिर्भर भारत’’ के अनुरूप राजस्थान मंडप को तैयार किया गया है। इसके लिए राज्य सरकार के उद्योग, रीको व बीप विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विशेष स्टॉल लगाया गया है इसमें प्रदेश में आत्मनिर्भरता को बढ़ाने के लिए व्यापार संबंधी सभी प्रकार की जानकारी आगुंतकों को प्रदान की जा रही है। सेठी ने बताया कि मंडप में इस वर्ष राजस्थानी हैंडलूम को बढावा देते हुए विश्व प्रसिद्ध जयपुरी रजाईयों, बैडशीट्स, जैकेट्स एवं गृहसज्जा इत्यादि के सामान के साथ ही स्टोन ज्वैलरी, रंग-बिरंगे ‘लाख कंगन व चूड़ियों के स्टॉल्स के अतिरिक्त राजस्थान के प्रसिद्ध पापड़, गजक, अचार-चटनी एवं अन्य खाने-पीने के उत्पादों का प्रदर्शन भी किया गया है।
उन्होंने बताया कि मंडप में राजकीय विभागों में राजस्थान पर्यटन, हैंडलूम, राजस्थान खादी ग्रामोद्योग, उद्योग और रूडा के अतिरिक्त इस बार स्टॉल लगाने के लिए राज्य के विभिन्न अंचलों जैसे जयपुर, श्रीगंगानगर, बगरू, बाड़मेर, जोधपुर, झुंझुनू, नागौर के प्रतिनिधियों ने भाग लिया हैं।
Must Read: देश में हरियाणा सरकार ने गोरखधंधा शब्द को किया बैन, नाथ समुदाय के गुरु गोरखनाथ के अपमान का मामला
पढें दिल्ली खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.