हत्या और लूट का खुलासा: पुलिस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी के हत्यारे को मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार, 33 लाख रुपए के आभूषण और सामान किया जब्त

पुलिस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. पीआर कुमार मंगलम की पत्नी और एडवोकेट किट्टी कुमार मंगलम (67) की हत्या व लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या के बाद जहां पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, वहीं तीसरा आरोपी पुलिस से बचने के लिए मध्यप्रदेश भाग गया था। इस पर पुलिस ने रविवार रात को कार्रवाई करते...

पुलिस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी के हत्यारे को मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार, 33 लाख रुपए के आभूषण और सामान किया जब्त

नई दिल्ली।
पुलिस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. पीआर कुमार मंगलम की पत्नी और एडवोकेट किट्टी कुमार मंगलम (Kitty Kumar Mangalam) की हत्या व लूट (murder and robbery) के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या के बाद जहां पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, वहीं तीसरा आरोपी पुलिस से बचने के लिए मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) भाग गया था। इस पर पुलिस ने रविवार रात को कार्रवाई करते हुए हत्या के तीसरे आरोपी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सूरज कुमार(Suraj Kumar) टीकमगढ़ जिले के जतारा थाना क्षेत्र के बलदेवपुरा गांव(Baldevpura Village) में छिपा था। आरोपी यहां अपनी दूसरी पत्नी के घर में रह रहा था। पुलिस ने आरोपी से लूटे गए करीब 33 लाख रुपए के आभूषण और अन्य सामान बरामद किए हैं। दिल्ली पुलिस सोमवार को आरोपी और उसकी दोनों पत्नियों व बेटी को टीकमगढ़ से लेकर दिल्ली लेकर आई।


पुलिस के मुताबिक किट्टी कुमार मंगलम सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता (Supreme Court Advocate)भी थीं। किट्‌टी की हत्या 6 जुलाई को दिल्ली में उनके बसंत विहार कॉलोनी (Basant Vihar Colony in Delhi) स्थित निवास पर की गई थी। वारदात में तीन आरोपी शामिल थे। आरोपी हत्या करने के बाद घर से आभूषण, नकदी सहित अन्य कीमती सामान लेकर भागे थे। दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन एक आरोपी सूरज कुमार भाग निकला था। पुलिस के अनुसार, हत्या व लूट की वारदात के बाद आरोपी सूरज कुमार निवासी ताराचंद कॉलोनी महिपालपुर दिल्ली अपनी पत्नी रेखा और बेटी को घूमने का कहकर जयपुर ले गया। Jaipur पहुंचकर होटल में रुके, लेकिन इसी बीच पुलिस ने उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, सूरज की लोकेशन मिल गई। ऐसे में पुलिस से बचने के लिए आरोपी सूरज जयपुर से भागकर टीकमगढ़ के बलदेवपुरा निवासी दूसरी पत्नी के मायके जा पहुंचा। रविवार शाम को आरोपी आया और कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सूरज के कब्जे से लूटे गए 522 ग्राम सोना और 300 ग्राम चांदी के आभूषण जब्त किए हैं। इसके अलावा मोबाइल और कैश समेत कुल करीब 33 लाख रुपए के सामान बरामद किए गए हैं। SDOP योगेंद्र सिंह भदौरिया(Yogendra Singh Bhadauria) ने बताया कि दिल्ली पुलिस से आरोपी के संबंध में इनपुट मिला था। जानकारी मिलते ही टीम गठित कर बलदेवपुरा में दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 33 लाख रुपए के आभूषण व अन्य सामान जब्त किया गया है। आरोपी को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है।

Must Read: हैदराबाद के प्राइवेट डेवलपर्स सैटर्न रियल्टर्स ने किंगफिशर हाउस को 52 करोड़ में खरीदा

पढें दिल्ली खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :