Pakistan Audacity: राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र में पाकिस्तान का दुस्साहस, BSF ने दिया करारा जवाब

BSF के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से रविवार रात सवा ग्यारह बजे के करीब एक ड्रोन सीमा सुरक्षा बल की शेखसरपाल सीमा चौकी के पास मंडराता दिखाई दिया और उसने वहां कुछ पैकेट गिराए। जवाब में बीएसएफ ने फायरिंग की लेकिन ड्रोन वापस लौट गया। 

राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र में पाकिस्तान का दुस्साहस, BSF ने दिया करारा जवाब
BSF

जयपुर | पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू-कश्मीर और पंजाब के साथ-साथ पाक की राजस्थान में भी अपनी नापाक हरकतें जारी हैं। अब पाकिस्तान ने राजस्थान में सीमावर्ती क्षेत्र में रविवार रात ड्रोन से हेरोइन के पैकेट गिराए हैं। ड्रोन की आवाज पर सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग की, लेकिन ड्रोन बचकर वापस पाक सीमा में चला गया। पाकिस्तान हमेशा से ही राजस्थान को तस्करी के लिए उपयुक्त क्षेत्र मानता रहा है और यहां से ऐसी नापाक गतिविधियों को अंजाम देता रहता है।

BSF के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से रविवार रात सवा ग्यारह बजे के करीब एक ड्रोन सीमा सुरक्षा बल की शेखसरपाल सीमा चौकी के पास मंडराता दिखाई दिया और उसने वहां कुछ पैकेट गिराए। जवाब में बीएसएफ ने फायरिंग की लेकिन ड्रोन वापस लौट गया। 

ये भी पढ़ें:- राजस्थान बोर्ड: RBSE 10वीं-12वीं की पूरक परीक्षाएं 4 अगस्त से, जानें परीक्षा शुल्क और आवेदन प्रक्रिया

हेरोइन की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये
बीएसएफ ने ड्रोन की गतिविधियों को देखते हुए इलाके में सर्च अभियान चलाया तो खेतों में दो पैकेटों दो किलो हेरोइन पाई गई। अन्तरराष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये आंकी गई है। गौरतलब है कि, पिछले दिनों भी सीमावर्ती इलाके गजसिंहपुर में हेरोइन के पैकेट गिराए गए थे। जिसकी जांच एनसीबी कर रही है।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Rain Alert: मानसून के स्वागत को तैयार राजस्थान, 3 दिन तक कई जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट

Must Read: आखिर कैसे हो गया लम्बा चौड़ा निर्माण? जहाँ वर्ष 2007 में था मात्र छोटा सा निर्माण, वहां आज खड़ा हो गया आलीशान रिसोर्ट, पर प्रशासन की नज़र में नही अवैध

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :