जालोर में एसीबी टीम की कार्रवाई: जालोर में फर्म रजिस्ट्रेशन री ओपन करने के एवज में मांगी 1 लाख की रिश्वत, सेंट्रल GST अधीक्षक मीना और दलाल गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जालोर टीम ने आज ट्रेप की कार्रवाई की। एसीबी टीम ने सीजीएसटी जालोर के अधीक्षक के साथ दलाल को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आरोपी सीजीएसटी अधीक्षक फर्म का रजिस्ट्रेशन री ओपन करने के एवज में 2 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है। इसके बाद आरोपी दलाल के मार्फत 1 लाख रुपए

जालोर। 
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जालोर टीम ने आज ट्रेप की कार्रवाई की। एसीबी टीम ने सीजीएसटी जालोर के अधीक्षक के साथ दलाल को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। 
आरोप है कि आरोपी सीजीएसटी अधीक्षक फर्म का रजिस्ट्रेशन री ओपन करने के एवज में 2 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है। इसके बाद आरोपी दलाल के मार्फत 1 लाख रुपए में सौदा तय किया।


इस दौरान एसीबी ने ट्रेप की कार्रवाई करते हुए अधीक्षक के साथ दलाल को ​गिरफ्तार कर लिया। 
एसीबी के एएसपी महावीर सिंह राणावत ने बताया कि एसीबी टीम ने एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए सी जीएसटी जालोर के अधीक्षक श्योराम मीना और दलाल करताराम को गिरफ्तार किया है। 
इनके खिलाफ एक परिवादी ने शिकायत दी थी कि फर्म का सीजीएसटी रजिस्ट्रेशन री ओपन करने के एवज में श्योराम मीना दो लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
 इस पर शिकायत का सत्यापन किया गया और निरीक्षक राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसीबी टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। 
टीम ने जयपुर के जमवारामगढ़ ​तहसील के ईश्वरसिंह पुरा गांव निवासी श्योराम मीना को गिरफ्तार कर लिया। 
श्योराम मीना के साथ दलाल जालोर निवासी करताराम को भी गिरफ्तार किया गया है। 
 

Must Read: डीआईजी शेखावत ने फलोदी जेल से कैदी भागने के मामले में पुलिस जवानों को माना दोषी, 4 को किया निलंबित

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :