Sirohi पुलिस अधीक्षक का एक्शन: Sirohi पुलिस अधीक्षक ने आबू पर्वत पुलिस थानाधिकारी देवेंद्र सिंह को किया लाइन हाजिर

पुलिस अधीक्षक सिरोही ने आबू पर्वत थानाधिकारी देवेंद्र सिंह को लाइन हारिज कर दिया। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने आबू पर्वत थानाधिकारी देवेंद्र सिंह को विभागीय जांच पूरी होने तक पुलिस लाइन सिरोही में पदस्थापन करने के आदेश जारी किए।

Sirohi पुलिस अधीक्षक ने आबू पर्वत पुलिस थानाधिकारी देवेंद्र सिंह   को किया लाइन हाजिर

सिरोही। 
पुलिस अधीक्षक सिरोही ने आबू पर्वत थानाधिकारी देवेंद्र सिंह को लाइन हारिज कर दिया। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने आबू पर्वत थानाधिकारी देवेंद्र सिंह को विभागीय जांच पूरी होने तक पुलिस लाइन सिरोही में पदस्थापन करने के आदेश जारी किए।
 सूत्रों के मुताबिक ​आबू पर्वत थाना इलाके में पिछले दिनों सट्टेबाजी से मामले को लेकर इस कार्रवाई को जोड़ा जा रहा है। 
आपको बता दें कि सिरोही पुलिस ने गत सप्ताह आबू पर्वत इलाके में कार्रवाई करते हुए 26 सट्टारियों को गिरफ्तार किया था। इस मामले को लेकर 1 एएसआई पर भी गाज गिरी और निलंबित कर दिया गया था।


 ऐसे में पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसी मामले में अब थानाधिकारी के खिलाफ भी जांच शुरू की गई हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एएसआई को केवल मोहरा था, इस मामले में थानाधिकारी की मिलीभगत थी। लेकिन यह तो विभागीय जांच में सामने आएगा कि सट्टेबाजों से किसकी और किस हद तक मिली भगत है। 

जालोर मेें भी लाइन हाजिर हुए थे देवेंद्र सिंह कछुआ
गौरतलब है कि गत वर्ष जुलाई माह में भीनमाल थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह को जालोर एसपी ने आदेश जारी करते हुए लाइन हाजिर कर दिया था। 
तत्कालीन जालोर एसपी ने थाना अधिकारी के विरुद्ध पूर्व में पाली जिले में एसीबी में मामले को लेकर लाइन हाजिर करना बताया था।

Must Read: Pali में पटवारी कमल किशोर दर्जी और दलाल चि​कूराम सांसी 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रेप, एसीबी जालोर की कार्रवाई

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :