India @ PM मोदी का आडवाणी को तोहफा: भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के 94वें जन्मदिन पर मोदी और वेंकैया नायडू ने कटवाया केक, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी का आज 94वां जन्मदिन है। आडवाणी के जन्मदिन पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह उनके आवास पर पहुंच गए।

भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के 94वें जन्मदिन पर मोदी और वेंकैया नायडू ने कटवाया केक, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

जयपुर।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी का आज 94वां जन्मदिन है। आडवाणी के जन्मदिन पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह उनके आवास पर पहुंच गए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उनका हाथ पकड़कर लॉन में ले गए और वहां चॉकलेट केक काटा। मोदी ने आडवाणी के साथ करीबन आधा घंटा गुजारा और पुराने दिनों के दो तीन किस्से सुनाए।

इस दौरान आडवाणी की बेटी प्रतिभा भी उनके साथ मौजूद रही। आपको बतादें कि पीएम नरेंद्र मोदी हर साल आडवाणी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचते हैं। लालकृष्ण आडवाणी पहले गुजरात के गांधीनगर की संसदीय सीट से चुनाव लड़ते थे, जहां से अभी गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में सांसद है। केक कटिंग सेरेमनी में सभी भाजपा नेता आडवाणी के साथ करीबन आधा घंटा मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री ने आज सुबह सोशल मीडिया पर ट्वीट करके आडवाणी को बधाई दी।  उन्होंने लिखा कि हमारी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने और लोगों को सशक्त करने के उनके अनगिनत प्रयासों के लिए राष्ट्र उनका ऋणी है।

Must Read: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने नई जनसंख्या नीति का किया ऐलान, सीएम योगी ने विकास के लिए जनसंख्या नियत्रंण बताया ​अनिवार्य

पढें दिल्ली खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :