IPL में किंग्स बनाम किंग्स: आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच होगा मुकाबला
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2021) का आठवां मैच आज वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। आज का मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है। आज दो विकेटकीपर की कप्तानी वाली टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होगा।
मुंबई।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2021) का आठवां मैच आज वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium ) में खेला जाएगा। आज का मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है। आज दो विकेटकीपर की कप्तानी वाली टीमों चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच मुकाबला होगा। चेन्नई को पहले मैच में दिल्ली के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, पंजाब ने राजस्थान के खिलाफ अपना पहला मैच 4 रन से जीता था। मुकाबला उसी वानखेड़े स्टेडियम में है जहां चेन्नई को हार और पंजाब को जीत मिली थी। CSK ने अपना टीम कॉम्बिनेशन चेपक स्टेडियम की धीमी पिच के हिसाब तैयार किया है, लेकिन इस सीजन में होम ग्राउंड पर मैच न होने से धोनी की टीम थोड़ी मुश्किल में दिख रही है। वानखेड़े की पिच आम तौर पर बल्लेबाजों के अनुकूल होती है और उसके लिहाज से चेन्नई की बल्लेबाजी थोड़ी धीमी पड़ जाती है। 2020 में भी UAE में बल्लेबाजी के लिए मददगार पिचों पर CSK की टीम संघर्ष करती दिखी थी। दूसरी ओर पंजाब की टीम के लिए इस तरह की कोई समस्या नहीं है। पंजाब का टॉप ऑर्डर काफी खतरनाक है। कप्तान राहुल के अलावा मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal), क्रिस गेल (Chris Gayle ) और निकोलस पूरन (Nicholas Puran) टॉप-4 में बल्लेबाजी के लिए आते हैं। गेंदबाजी के मोर्चे पर दोनों ही टीमों की अपनी-अपनी समस्याएं हैं। सपाट पिचों पर रफ्तार वाले गेंदबाज की जरूरत होती है, लेकिन चेन्नई के अधिकांश मीडियम पेसर 125-130 किलोमीटर की रफ्तार वाले हैं। वहीं, पंजाब के विदेशी गेंदबाज भारतीय पिचों के हिसाब से लेंथ एडजस्ट नहीं कर पाए हैं। रिले मेरिडिथ (Riley Meredith) और जे रिचर्डसन (Jay Richardson) दोनों ही राजस्थान के खिलाफ मैच में संघर्ष करते दिखे थे। पंजाब के कप्तान केएल राहुल (Kl rahul) को वानखेड़े स्टेडियम की पिच बहुत भाती है। उन्होंने यहां पिछली 4 टी-20 पारियों में 91, 91, 100* और 94 रनों की पारी खेली है। यहां कुल 7 टी-20 पारियों में राहुल ने 71.33 की औसत से 428 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 152.85 का रहा है। IPL के इस सीजन में वानखेडे़ में हुए 3 मैचों में फास्ट बॉलर्स ने 34 विकेट लिए हैं। लिहाजा एक बार फिर टीमों का भरोसा तेज गेंदबाजी पर ही हो सकता है।
Must Read: कोलकाता बनाम बेंगलुरु मैच में अंपायरिंग को लेकर भड़के कोहली, 3 बार गलत फैसला देने का मामला
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.