India vs South Africa टेस्ट मैच: India vs South Africa टेस्ट मैच में अनुभवी सलामी बल्लेबाज केएल राहुल होंगे नए उप कप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर है। इंडियन टीम 26 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करेंगी।  इस टेस्ट सीरीज में बदलाव किए गए है। इस बार भारतीय टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को टेस्ट टीम का उप कप्तान बनाया जा रहा है। 

India vs South Africa  टेस्ट मैच में अनुभवी सलामी बल्लेबाज केएल राहुल होंगे नए उप कप्तान

नई दिल्ली, एजेंसी।
भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर है। इंडियन टीम 26 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करेंगी। 
इस टेस्ट सीरीज में बदलाव किए गए है। इस बार भारतीय टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को टेस्ट टीम का उप कप्तान बनाया जा रहा है। 
बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक साउथ अफ्रीका सीरीज में रोहित शर्मा की जगह राहुल का उपकप्तान बनाया गया है।
 रोहित शर्मा के चोट लगने के बाद राहुल को यह जिम्मेदारी दी जा रही है।  
आपको बता दें कि केएल राहुल फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैंं। 
क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में केएल राहुल ने अपनी उपयोगिता साबित की है। 
केएल राहुल को इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम में वापसी करने का मौका मिला ​था और उन्होंने 8 पारियों में 39.38 की औसत से 315 रन बना लिए।


राहुल ने 2014 में आस्ट्रेलिया दौरे पर अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। 
राहुल ने 40 टेस्ट मैचों में बल्ले से 35.17 की औसत के साथ 2321 रन निकाले। 
राहुल की 68 पारियों में 6 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं। 
अजिंक्य रहाणे की जगह रोहित का बनाया था उपकप्तान
भारतीय टीम के साउथ अफ्रीका दौरे के लिए अजिंक्य रहाणे की जगह टेस्ट टीम में उप कप्तान के तौर पर अजिंक्य रहाणे को बनाया गया था। 
लेकिन अभ्यास मैच में रोहित के बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लगने के कारण उन्हें टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा। 
हिटमैन इस समय नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे हैं। रोहित की जगह टीम में प्रियांक पांचालको शामिल किया गया है।

Must Read: दिल्ली बनाम हैदराबाद मैच से पहले हैदराबाद के तेज गेंदबाज हुए कोरोना पॉजिटिव,बावजूद होगा आज का मुकाबला

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :