विश्व नंबर वन टेनिस खिलाड़ी हिरासत में: World के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी Novak Djokovic को लिया हिरासत में, ऑस्ट्रेलिया की कोर्ट में सुनवाई कल
ऑस्ट्रेलिया में विश्व के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हिरासत में ले लिया गया हैं। नोवाक के वकील ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अब ऑस्ट्रेलिया की कोर्ट में रविवार को सुनवाई होगी।
नई दिल्ली,एजेंसी।
ऑस्ट्रेलिया में विश्व के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हिरासत में ले लिया गया हैं। नोवाक के वकील ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अब ऑस्ट्रेलिया की कोर्ट में रविवार को सुनवाई होगी।
ऑस्ट्रेलिया सरकार ने उन्हें सार्वजनिक खतरा बताया है। अब ऑस्ट्रेलिया के कोर्ट में यह तय होगा कि नोवाक बिना वैक्सीन के रह सकते है या फिर नहीं।
आपको बता दें कि इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया के इमिग्रेशन मिनिस्टर एलेक्स हॉक ने जोकोविच का वीजा रद्द कर दिया था। कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर नोवाक पर यह कार्रवाई की गई।
ऑस्ट्रेलिया ओपन टूर्नामेंट में खेलने के लिए नोवाक को सोमवार तक शामिल होना होगा, लेकिन अगर रविवार को कोर्ट में उनके खिलाफ फैसला किया गया तो वे ऑस्ट्रेलिया ओपन में नहीं खेल पाएंगे।
नोवाक का वीजा रद्द होने के साथ ही उन पर तीन साल के लिए प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है। नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलिया ओपन में आने से पहले कोरोना पॉजिटिव थे।
इसके बावजूद नोवाक सर्बिया के कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। पॉजिटिव होने के दौरान ही उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश करने से पहले इमिग्रेशन फॉर्म में जोकोविच ने गलतियां की थी।
इसके चलते ऑस्ट्रेलिया में उनका वीजा रद्द किया गया था। हालांकि इसके बाद वे कोर्ट गए और मेलबर्न कोर्ट ने ऑस्ट्रेलिया उनके वीजा रद्द करने के फैसले को गलत माना था।
इसके बाद उनका सामान वापस लौटाया गया और वे अभ्यास मैच में शामिल हो पाए।
नोवाक ने इंस्टाग्राम पर इन बातों को आहत करने वाला बताया था।
ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने इमिग्रेशन को गलत जानकारी देने के मामले में सफाई दी थी कि यात्रा के संबंध में दस्तावेज सहयोगी टीम ने भरा था।
मेरे एजेंट ने गलत बॉक्स में निशान लगाया, इसके लिए क्षमा चाहता है। यह मानवीय गलती है और जानबूझकर नहीं की गई।
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.