Inflation Shock: महंगाई का झटका! सीएनजी-पीएनजी के बढ़े दाम, जानें अब यहां कितने में मिलेगी गैस

मंगलवार आधी रात से सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। मुंबई में सरकारी गैस कंपनी महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमत 4 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत 3 रुपये प्रति एससीएम बढ़ा दी है।

महंगाई का झटका! सीएनजी-पीएनजी के बढ़े दाम, जानें अब यहां कितने में मिलेगी गैस

मुंबई । देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच एक बार फिर से झटका लगा है। मंगलवार आधी रात से सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। मुंबई में सरकारी गैस कंपनी महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमत 4 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत 3 रुपये प्रति एससीएम बढ़ा दी है। पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी होने से मुंबई के करीब 19 लाख परिवारों को जोरदार झटका लगेगा। 

ये भी पढ़ें:- भारतीय सेना ने पाकिस्तान की नापाक हरकत पर फेरा पानी, आधी रात को घुसपैठ की नाकाम

अब इतने हुए नए दाम 

महानगर गैस लिमिटेड कंपनी ने इनपुट कॉस्ट बढ़ने का हवाला देते हुए एक बार फिर से दामों में बढ़तोरी कर दी है, जिसके बाद मुंबई में सीएनजी की कीमत 80 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है और पीएनजी के दाम 48.50 रुपये प्रति एससीएम को छू गए हैं। इससे पहले पीएनजी के दाम 45.50 रुपये थे।

ये भी पढ़ें:- NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देंगे उद्धव ठाकरे, कहा- हम संकीर्ण मानसिकता वाले नहीं

ये भी पढ़ें:- आपत्तिजनक हालत में बेड पर मृत मिले युवक-युवती, होटल कर्मियों के उड़े होश

Must Read: बिहार ; नीतीश के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार ने विश्वास मत जीता

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :