India Covid 19 Updates: देश में आज सामने आए कोविड के 2,841 नए संक्रमित, एक्टिव केस में दर्ज हुई गिरावट
देश में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। हर दिन ढाई हजार से तीन हजार के बीच नए मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि, इस दौरान मौतों की संख्या में कुछ कमी दिखने को मिल रही है। वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामले बीते दिन की अपेक्षा बढ़कर सामने आए हैं।

नई दिल्ली | देश में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। हर दिन ढाई हजार से तीन हजार के बीच नए मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि, इस दौरान मौतों की संख्या में कुछ कमी दिखने को मिल रही है। वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामले बीते दिन की अपेक्षा बढ़कर सामने आए हैं। इसी बीच देश पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 हजार 841 नए संक्रमित पाए गए आए है और 9 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, इसी दौरान देशभर में 3,295 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या में कमी दर्ज हुई है। देश में अब कुल सक्रिय मामले 18,604 रह गए हैं। बता दें कि, देश में बीते दिन 2,827 नए मामले सामने आए थे और 24 लोगों की मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें:- Shukra Pradosh Vrat: शुक्र प्रदोष व्रत आज, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि, व्रत करने से मिलता है शुभ फल
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति
कुल मौतें - 5 लाख 24 हजार 190
कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 25 लाख 73 हजार 460
कुल एक्टिव केस - 18 हजार 604
कुल टीकाकरण - 190 करोड़ 99 लाख 44 हजार 803 डोज
- दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के आंकड़ों ने जबरदस्त छलांग मारी और 1032 नए मामले सामने आए है। इसी दौरान 1306 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। दिल्ली में अब एक्टिव मामलों की संख्या 4 हजार 928 रह गई है।
- राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए 70 नए संक्रमित सामने आए हैं। जिनमें सर्वाधिक 42 संक्रमित राजधानी जयपुर में मिले हैं। इसके बाद राज्य में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 628 हो गई है। बता दें कि, राज्य में अबतक कुल 12,84,538 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।
Must Read: पीएजीडी में कोई मतभेद नहीं: फारूक अब्दुल्ला
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.