भारत: भारत में 24 घंटे के अंदर कोविड के 8,586 नए मामले आए, 48 मौतें

भारत में 24 घंटे के अंदर कोविड के 8,586 नए मामले आए, 48 मौतें
नई दिल्ली, 23 अगस्त (आईएएनएस)। भारत में मंगलवार को पिछले 24 घंटों में कोविड के 8,586 नए मामले और 48 मौतें दर्ज की गईं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी मंगलवार को दी।

सोमवार को 9,531 नए मामले आए थे, जिसकी तुलना में मामूली गिरावट आई है।

वायरस से 48 लोगों की मौत के साथ देशभर में कोविड से मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,27,416 हो गया है।

सक्रिय मामले 96,506 हैं, जो देश के कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों में 9,680 मरीजों के ठीक होने के बाद कुल संख्या 4,37,33,624 हो गई।

इस बीच, भारत की रोजाना संक्रमण दर घटकर 2.19 प्रतिशत हो गई है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.31 प्रतिशत है।

साथ ही इसी अवधि में, देशभर में कुल 3,91,281 टेस्ट किए गए, जिसकी कुल संख्या बढ़कर 88.31 करोड़ से अधिक हो गई।

मंगलवार की सुबह तक भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 2,79,87,316 रहा।

टीकाकरण अभियान के तहत अब तक चार करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड-19 के टीके की पहली खुराक दी गई है।

--आईएएनएस

पीटी/एसजीके

Must Read: जोमैटो के महाकाल विज्ञापन को लेकर ऋतिक रोशन फंसे मुश्किल में

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :