खाटूश्यामजी हादसा: सहायता के लिए चिल्लाते रहे लोग, 3 की मौत, 2 घायल जयपुर रेफर, सीएम गहलोत का मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख देने का ऐलान

Khatu Shyam ji Incident: सीकर के खाटूश्यामजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना से हर कोई सदमे में है। सोमवार सुबह श्यामधणी के मंगला दर्शन के लिए पट खुलते ही वहां मौजूद सैकड़ों लोगों की भीड़ अचानक दौड़ पड़ी जिससे मौके पर भगदड़ मच गई

सहायता के लिए चिल्लाते रहे लोग, 3 की मौत, 2 घायल जयपुर रेफर, सीएम गहलोत का मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख देने का ऐलान

सीकर | Khatu Shyam ji Incident: सीकर के खाटूश्यामजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना से हर कोई सदमे में है। सोमवार सुबह श्यामधणी के मंगला दर्शन के लिए पट खुलते ही वहां मौजूद सैकड़ों लोगों की भीड़ अचानक दौड़ पड़ी जिससे मौके पर भगदड़ मच गई और उसमें तीन महिलाओं की कुचलने से मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए। आज एकादशी होने के चलते श्याम बाबा का मासिक मेला भी है। जिसके कारण हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। भगदड़ मचने से कई बच्चे, महिलाएं और पुरूष गिर पड़े जिन्हें भीड़ ने रौंद दिया। 

पुलिस ने संभाला मोर्चा, फिर शुरू हुए दर्शन
सोमवार को मंदिर में हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस प्रशासन ने तत्काल सभी व्यवस्थाओं को संभालकर सुबह 9 बजे के बाद फिर से श्रद्धालुओं को कतार में लगाकर दर्शन कराने शुरू कर दिया है। इस हादसे के बाद वहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। 

ये भी पढ़ें:- Attack on Bharatpur MP Ranjeeta Koli: राजस्थान में खनन माफिया बेखौफ! भरतपुर सांसद पर हमला, गाड़ी क्षतिग्रस्त

सहायता के लिए चिल्लाते रहे लोग
इस घटना को देखने वाले लोगों में खौफ छाया हुआ हैै। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, हादसे के वक्त चारों और चीख पुकार मच गई। औरतें, बच्चे नीचे दब गए और सहायता के लिए चिल्लाते रहे। मंदिर में हुए हादसे में अपनी मां को खोने वाली एक बेटी ने बताया कि, मंदिर में घुसे तभी अचानक तेज धक्का लगा और उसकी मां नीचे गिर पड़ी। इसके बाद करीब 15-20 महिलाएं भी उस पर गिर गई। भगदड़ के चलते लोग नीचे गिरे लोगों को रौंदते हुए निकलने लगे। मां को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। लेकिन बचाया नहीं जा सका। 

ये भी पढ़ें:- VIDEO:लोग चिल्लाते रहे, ट्रक दौड़ता रहा! : यूपी के मैनपुरी में सपा जिलाध्यक्ष की कार को घसीटता हुआ ले गया ट्रक ड्राइवर

सीएम गहलोत का मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख देने का ऐलान
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 20-20 हजार रुपये सहायता देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि, श्री खाटूश्याम जी मन्दिर में हुए इस हादसे की संभागीय आयुक्त द्वारा जांच की जाएगी। इसी के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी इस हादसे पर गहरा दुख जताया है।

Must Read: कृषि उत्पादन को सुनिश्चित करने के लिये शिनच्यांग ने कई कदम उठाये

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :