Cricket भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच: India vs South Africa पहला टेस्ट मैच कल से, पांच गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरेगी टीम इंडिया

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का शुभारंभ रविवार 26 दिसंबर से होगा। ​साउथ अफ्रीका के सेंचूरियन में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया पांच गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरेगी।

India vs  South Africa  पहला टेस्ट मैच कल से, पांच गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरेगी टीम इंडिया

नई दिल्ली, एजेंसी। 
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का शुभारंभ रविवार 26 दिसंबर से होगा।
 साउथ अफ्रीका के सेंचूरियन में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया पांच गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरेगी। 
भारतीय टीम के उप कप्तान केएल राहुल ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी है। 
उन्होंने कहा कि पांच गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरना टीम के लिए अच्छा साबित होगा। 
विदेशी धरती पर पांच गेंदबाज के साथ टेस्ट खेलने से जीत की संभावना बढ़ जाती है। 
वहीं बल्लेबाजों को लेकर राहुल ने कहा ​कि अंजिक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी के बीच मुकाबला है। इसका फैसला मैच से पहले किया जाएगा।


रहाणे टीम के लिए महत्वपूर्ण है, उनका पिछला रिकॉर्ड देखे तो 18 से 19 माह में मेलबर्न में उनकी शानदार पारी खेली थी। 
उनकी अच्छी पारी के चलते ही टीम ने टेस्ट में जीत हुई थी। वहीं श्रेयस अय्यर ने कानपुर टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार पारी खेली थी। 
जबकि हनुमा विहारी ने भी टीम के लिए अहम पारी खेली हैंं ऐसे में किसी एक का चयन करना काफी मुश्किल हो रहा है। 
बहरहाल मैच से पहले इसका फैसला किया जाएगा। सेंचूरियन पिच में ​गति और उछाल देखने को मिल रही है। 
भारतीय टीम ने यहां मैदान पर पूरे एक सप्ताह अभ्यास किया है। वहीं शॉट्स् के बारे में बात करते हुए उप कप्तान ने कहा कि मैंने यहां अफ्रीका में ज्दादा मैच नहीं खेले है,लेकिन इसके बावजूद मेरा अनुभव है कि पिच चुनौतीपूर्ण हो सकती है।
यहां का पिच स्पंजी हो सकता है। 
राहुल ने कहा कि टीम का ध्यान पहला टेस्ट जीतने पर है, भारतीय टीम हमेशा विदेशों में सीरीज को चुनौती के रूप में लेती है। 
भारत ने इंग्लैंड और आस्ट्रलिया से सीरीज खेलते हुए जीत दर्ज कराई, इससे टीम का मनोबल बढ़ा है। 

Must Read: अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम में चल रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर बनाए 80 रन

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :