Good News: देश में कोरोना धड़ाम! आज सामने आए सिर्फ 9,062 नए मामले, राजस्थान में भी घटे संक्रमित

India Corona Update: देशवासियों के लिए कोरोना को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। पिछले दो दिनों से कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट जारी है। जहां पिछले सप्ताह तक हर रोज तकरीबन 15 से 18 हज़ार केस सामने आ रहे थे।

देश में कोरोना धड़ाम! आज सामने आए सिर्फ 9,062 नए मामले, राजस्थान में भी घटे संक्रमित

नई दिल्ली | India Corona Update: देशवासियों के लिए कोरोना को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। पिछले दो दिनों से कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट जारी है। जहां पिछले सप्ताह तक हर रोज तकरीबन 15 से 18 हज़ार केस सामने आ रहे थे। वहीं, अब इनकी संख्या गिरकर 10 हज़ार से भी कम रह गई है। हालांकि, कई राज्यों में कोरोना के नए केस बढ़ भी रहे हैं। 

इसी बीच देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9062 नए मामले सामने आए हैं और 36 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ इस दौरान 15 हजार 220 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं जिसके बाद एक्टिव केस भी घटकर 1 लाख 5 हजार 58 रह गए है। वहीं, डेली पॉजिटिविटी रेट 2.49 फीसदी आई है।

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति

अबतक कुल मौतें -  5 लाख 27 हजार 131
अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 36 लाख 54 हजार 064
अभी कुल एक्टिव केस - 1 लाख 05 हजार 058
अबतक कुल टीकाकरण - 208 करोड़ 57 लाख 15 हजार 251

ये भी पढ़ें:- उपभोक्ताओं को होगा लाभ: बढ़ती महंगाई के बीच लोगों को बड़ी राहत, यहां सीएनजी 6 रुपये और पीएनजी 4 रुपये हुई सस्ती

राजस्थान में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से सवाई माधोपुर, जयपुर और श्रीगंगानगर में 1-1 मरीजों की मौत हो गई और 191 नये मामले सामने आये हैं। इसके बाद राज्य में एक्टिव केस की संख्या 4131 रह गई है। प्रदेश में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 13,02,114 पहुंच गई है और अब तक इस बीमारी से 9,596 लोगों की मौत हो चुकी है। 

ये भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में ट्रेन हादसा: बिलासपुर से जोधपुर आ रही पैसेंजर ट्रेन ने मालगाड़ी को मारी टक्कर, कई यात्री घायल, मची चीख-पुकार

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण में लगातार गिरावट देखी जा रही है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 836 नए मामले दर्ज किए गए 2 मरीजों की मौत हो गई है। अलावा 1,224 मरीजों ने संक्रमण को मात दी।

दिल्ली में बीते दिन कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट आई और सिर्फ 917 मामले ही सामने आए, हालांकि, 3 लोगों की मौत भी हो गई। 

Must Read: बिहार : शिक्षक की नौकरी की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर चलाई लाठियां

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :