हैरान रह गई पुलिस : दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी, 15 अगस्त समारोह से पहले कारतूस का जखीरा पकड़ा, 6 गिरफ्तार
देश में स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकी गतिविधियां तेज हो गई हैं, लेकिन देश की सुरक्षा एजेंसियां भी एकदम चौकस है। ऐसे में राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त से ठीक पहले दिल्ली पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 2000 जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं
नई दिल्ली | देश में स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकी गतिविधियां तेज हो गई हैं, लेकिन देश की सुरक्षा एजेंसियां भी एकदम चौकस है। ऐसे में राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त से ठीक पहले दिल्ली पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 2000 जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं और इन्हें सप्लाई करने वाले 6 आरोपियों को भी धर दबोचा है।
गौरतलब है कि, देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है। इस मौके पर माहौल में किसी प्रकार की बाधा न हो, इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंजताम किये जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस 15 अगस्त को लेकर हाई अलर्ट पर है और 15 अगस्त से 2 दिन पहले दिल्ली पुलिस को ये बड़ी सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार, पूर्वी दिल्ली पुलिस ने आनंद विहार इलाके से 2 बैग के साथ कारतूस सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब इन आरपियों से पूछताछ करने में लगी है। पुलिस जानना चाह रही है कि, इतनी बड़ी संख्या में ये कारतूस किसे सप्लाई किये जाने वाले थे और इनका इस्तेमाल कौन और कहां पर करने वाला था।
ऐसे आए गिरफ्त में
दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि, कुछ लोग हथियार सप्लाई करने जा रहे हैं। इसके आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर संदिग्ध की तलाशी ली तो हैरान रह गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर अन्य साथियों को भी धर दबोच लिया।
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.