Free Booster Dose: देश में 24 घंटे में कोरोना के 20 हजार से ज्यादा केस, 47 की मौत, आज से लगेगी फ्री बुस्टर डोज
देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए केन्द्र सरकार ने कोरोना की बुस्टर डोज को सभी के लिए फ्री कर दिया है। 75 दिन के अभियान के तहत सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना की बुस्टर डोज आज से फ्री लगाई जाएगी।
नई दिल्ली | देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए केन्द्र सरकार ने कोरोना की बुस्टर डोज को सभी के लिए फ्री कर दिया है। 75 दिन के अभियान के तहत सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना की बुस्टर डोज आज से फ्री लगाई जाएगी। इसी बीच देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 20 हजार 38 नए मामले आए हैं और 47 लोगों की मौत हो गई है। इसी दौरान 16 हजार 994 लोग इस संक्रमण से ठीक हुए हैं।
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति
अबतक कुल मौतें - 5 लाख 25 हजार 604
अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 30 लाख 45 हजार 350
अभी कुल एक्टिव केस - 1 लाख 39 हजार 73
अबतक कुल टीकाकरण - 199 करोड़ 47 लाख 34 हजार 994
ये भी पढ़ें:- रक्षाबंधन से पहले मिली खुशी: जिस भाई की तस्वीर पर बहन बांध रही थी राखी, वहीं भाई सालों बाद मिला जिंदा
राजस्थान में भी कोरोना के नए मामलों हर रोज वृद्धि देखी जा रही है। राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 198 नए संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद एक्टिव केस बढ़कर 1 हजार 149 पहुंच गए हैं। प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले राजधानी जयपुर में सामने आए हैं। यहां 42 नए पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जोधपुर में 38 और बीकाने में 37 संक्रमित दर्ज किए गए हैं। राज्य में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 12,90,351 हो गया है। जिसमें से 9,572 लोगों की जान चली गई है।
ये भी पढ़ें:- Gauhar Arrest: दोस्त के घर छिपा हुआ था विवादित नारा लगाने वाला गौहर, हैदराबाद से गिरफ्तार
Must Read: केरल में एक जंगली हाथी के सेप्टिक टैंक में गिरने से हुई मौत
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.