भारत: जम्मू कश्मीर को लेकर अमित शाह की बड़ी बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार दोपहर 3 बजे जम्मू कश्मीर से जुड़े मामलों को लेकर एक अहम बैठक करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में जम्मू कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था, हाल में हो रही सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश, टारगेट किलिंग समेत जम्मू कश्मीर की विकास परियोजनाओं को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

जम्मू कश्मीर को लेकर अमित शाह की बड़ी बैठक
BJP chief Amit Shah. (File Photo: IANS)
नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को जम्मू कश्मीर से जुड़े मुद्दों पर एक उच्च स्तरीय बैठक करने वाले हैं। इस बैठक में जम्मू कश्मीर में कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर समीक्षा की जाएगी। गृह मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने ये जानकारी दी है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार दोपहर 3 बजे जम्मू कश्मीर से जुड़े मामलों को लेकर एक अहम बैठक करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में जम्मू कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था, हाल में हो रही सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश, टारगेट किलिंग समेत जम्मू कश्मीर की विकास परियोजनाओं को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

इस बैठक की कई दिनों से तैयारी चल रही थी। सूत्रों ने बताया कि अमित शाह के साथ इस बैठक में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी समेत जम्मू कश्मीर से जुड़े अधिकारी भी शामिल रहेंगे। अमित शाह अधिकारियों से जम्मू कश्मीर से जुड़े संवेदनशील मुद्दों पर मंथन करेंगे।

--आईएएनएस

एसपीटी/एसकेपी

Must Read: यूएस ओपन में नहीं खेल पाएंगे जर्मनी के ज्वेरेव: रिपोर्ट

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :