Covid 19 Updates: दिल्ली-राजस्थान में कोरोना से राहत के बीच देश में आज दर्ज हुए 2,827 नए मामले, 24 की मौत

भारत में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। देश के कई राज्यों में उतार-चढ़ाव के बीच आज कल के मुकाबले 70 मामले कम दर्ज किए गए हैं। देश में पिछले 24 घंटों 2,827 नए मामले सामने आए हैं 24 लोगों की मौत हो गई।

दिल्ली-राजस्थान में कोरोना से राहत के बीच देश में आज दर्ज हुए 2,827 नए मामले, 24 की मौत
Covid 19 Updates

नई दिल्ली । भारत में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। देश के कई राज्यों में उतार-चढ़ाव के बीच आज कल के मुकाबले 70 मामले कम दर्ज किए गए हैं। देश में पिछले 24 घंटों 2,827 नए मामले सामने आए हैं 24 लोगों की मौत हो गई। इसी दौरान देशभर में कुल 3,230 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। जिसके बाद एक्टिव केस में कुछ कमी आई है और अब 19,067 सक्रिय मामले रह गए हैं। बता दें कि, बीते दिन देश में कोरोना के 2,897 नए मामले सामने आए थे और 54 लोगों की मौत दर्ज की गई थी। 

ये भी पढ़ें:-  North Korea Lockdown: कोरोना की शुरूआत के बाद नॉर्थ कोरिया में मिला पहला पॉजिटिव केस, पूरे देश में लॉकडाउन

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति

  • कुल मौतें -  5 लाख 24 हजार 181
  • कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 25 लाख 70 हजार 165
  • कुल एक्टिव केस - 19 हजार 067
  • कुल टीकाकरण - 190 करोड़ 83 लाख 96 हजार 788 डोज

ये भी पढ़ें:- Petrol Diesel Price Today: महंगाई के बीच पेट्रोल-डीजल की नये दाम जारी, जानें आज के ताजा भाव

- दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 970 नए मामले सामने आए है। दिल्ली में अब एक्टिव मामलों की संख्या 5 हजार 202 रह गई है।

- राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए 71 नए संक्रमित सामने आए हैं। जिनमें सर्वाधिक 57 संक्रमित राजधानी जयपुर में मिले हैं। इसके बाद राज्य में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 625 हो गई है। बता दें कि, राज्य में अबतक कुल 12,84,468 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। 

Must Read: केंद्र बनाम दिल्ली सरकार: सेवाओं के नियंत्रण के मुद्दे पर सुनवाई करेगी न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :