Corona fear: कोरोना का खौफ! आज सामने आए 20 हजार पार नए संक्रमित, 24 घंटे में बढ़े 3,619 एक्टिव केस
देश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से लोगों को गिरफ्त में लेना शुरू कर दिया है। गुरूवार को देश 145 दिन बाद बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। जिसके चलते सिर्फ 24 घंटे में ही एक्टिव मरीजों की संख्या में 3,619 की बढ़ोतरी हो गई है।
नई दिल्ली | देश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से लोगों को गिरफ्त में लेना शुरू कर दिया है। गुरूवार को देश 145 दिन बाद बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। जिसके चलते सिर्फ 24 घंटे में ही एक्टिव मरीजों की संख्या में 3,619 की बढ़ोतरी हो गई है। देश में 24 घंटे में कोरोना के 20 हजार 139 नए संक्रमित मिले हैं और 38 मरीजों की मौत हो गई है। हालांकि, इसी दौरान 16,482 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं।
ये भी पढ़ें:- केन्द्र सरकार का बड़ा फैसला, कल से मुफ्त लगेगी कोरोना की बूस्टर डोज, करना होगा बस ये काम
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति
अबतक कुल मौतें - 5 लाख 25 हजार 557
अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 30 लाख 88 हजार 356
अभी कुल एक्टिव केस - 1 लाख 36 हजार 076
अबतक कुल टीकाकरण - 199 करोड़ 27 लाख 27 हजार 559
ये भी पढ़ें:- मातृभूमि की रक्षा करते हुए राजस्थान का बेटा भारत-चीन बॉर्डर पर शहीद, छोड़ गए पत्नी-बच्चों का साथ
- महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 2,575 नए केस सामने आए और 10 लोगों की मौत हो गई।
- दिल्ली में 24 घंटे में 490 नए कोरोना मामले सामने आए और 3 संक्रमितों की मौत हो गई है।
- बिहार में 24 घंटे में कोरोना के 565 नए केस मिले हैं और एक मौत दर्ज हुई है।
- राजस्थान में कोरोना के 187 नए मामले सामने आए हैं। सर्वाधिक 44 संक्रमित जयपुर में मिले हैं। राज्य में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 12 लाख 90 हजार 153 पहुंच गया है जिनमें से 9572 लोगों की मौत हो चुकी है।
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.