Crime @ जयपुर में युवक की मौत: उदयपुर के बाद जयपुर में झगड़ा, तनाव, पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन, राजधानी में ई रिक्शा चालक शाहरूख ने दोस्तों के साथ मिलकर स्कूटी सवार से की मारपीट, स्कूटी सवार की मौत

उदयपुर में समुदाय विशेष के एक नाबालिग द्वारा साथी सहपाठी को चाकू से गंभीर घायल करने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था, कि राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर पुलिस थाना इलाके में एक ई—रिक्शा चालक से मारपीट के बाद स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई।

उदयपुर के बाद जयपुर में झगड़ा, तनाव, पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन, राजधानी में ई रिक्शा चालक शाहरूख ने दोस्तों के साथ मिलकर स्कूटी सवार से की मारपीट, स्कूटी सवार की मौत

जयपुर 17 अगस्त 2024। उदयपुर में समुदाय विशेष के एक नाबालिग द्वारा साथी सहपाठी को चाकू से गंभीर घायल करने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था, कि राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर पुलिस थाना इलाके में एक ई—रिक्शा चालक से मारपीट के बाद स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई।

हालांकि पुलिस ने ई रिक्शा चालक शाहरूख को गिरफ्तार कर लिया और वहीं दूसरी ओर मृतक व्यक्ति के परिजनों द्वारा पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन कर न्याय की मांग कर रहे है।


जानकारी के मुताबिक शास्त्री नगर इलाके में ई रिक्शा चालक और बाइक सवार युवकों के बीच गाड़ी आगे-पीछे करने को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि ई-रिक्शा सवार युवकों ने स्कूटी सवार युवकों के साथ मारपीट कर दी। घटना के कुछ देर बाद स्कूटी सवार एक युवक की हालत बिगड़ गई तो परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई।

मृतक युवक के परिजनों ने शास्त्रीनगर थाना पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और टायर जलाकर रास्ता जाम करने का प्रयास किया। शनिवार सुबह बड़ी संख्या में लोग थाने के सामने धरने पर बैठ गए। 

एडिशनल डीसीपी उत्तर बजरंग सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम साढ़े 8 बजे आजाद नगर में ई-रिक्शा सवार तीन युवक और स्कूटी सवार दो युवकों के बीच बहस हो गई। ई-रिक्शा पर आजाद नगर निवासी शाहरूख (23) के साथ 2 अन्य युवक थे। वहीं स्कूटी पर दिनेश स्वामी (36) और जितेंद्र सवार थे।

बहस के बाद ई-रिक्शा सवार युवकों ने स्कूटी सवार युवकों से मारपीट कर दी। इस दौरान दिनेश स्वामी (36) नीचे गिर गया। उसकी कोहनी पर चोट आई। आस-पास के लोगों ने बीच-बचाव के बाद दोनों पक्षों को घर भेज दिया। घर जाने के बाद दिनेश की तबीयत खराब हो गई तो परिजन उसे कांवटिया अस्पताल लेकर गए जहां उसकी मौत हो गई।

उधर, शास्त्री नगर थाना पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू की और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमाॅर्टम के बाद युवक की मौत का कारण सामने आएगा। 

जयपुर पुलिस की अपील:-

शास्त्रीनगर थाना जयपुर में हुई घटना के संबंध में तीन आरोपियों को चिन्हित कर एक आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है। जयपुरवासियों से विनम्र अपील है कि शांति और सौहार्द बनाये रखें और किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दे।

Must Read: देलवाड़ा जैन मंदिर में हुई चोरी की घटना का राजफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :